Rahu Upay: नवग्रहों में राहु ग्रह एक ऐसा अकेला है कि अगर चाह ले तो गरीब व्यक्ति को भी रातों-रात खरबपति बना देता है. तो ऐसे में सभी कोशिश होती है कि राहु को प्रसन्न किया जाए. तो आईए जानते हैं राहु को प्रसन्न करने के उपाय.
Trending Photos
Rahu Upay: ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों की अलग ही महिमा होती है. इनमें राहु की गिनती मायावी ग्रह के रूप में होती है. कुछ लोग इस इस ग्रह को छाया ग्रह के नाम से भी जानते हैं. राहु व्यक्तियों के लिए छलावा जैसा होता है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में राहु की स्थिति शुभ है तो जीवन में खूब तरक्की करेंगे लेकिन अगर इसका प्रभाव अशुभ है तो इससे सोचने समझने की शक्ति कमजोर पड़ जाती है.
खर्चीला ग्रह है राहु
इसके अलावा राहु को खर्चीला ग्रह कहते हैं लेकिन इसके प्रवल होने से इंसान कंजूर भी बन जाता है. नवग्रहों में राहु ग्रह एक ऐसा अकेला है कि अगर चाह ले तो गरीब व्यक्ति को भी रातों-रात खरबपति बना देता है. तो ऐसे में सभी कोशिश होती है कि राहु को प्रसन्न किया जाए. तो आईए जानते हैं राहु को प्रसन्न करने के उपाय.
जानवरों को खिलाएं रोटी
अगर कुंडली में राहु को मजबूत और प्रसन्न करना चाहते हैं तो इसके लिए जानवरों को रोटी खिलाएं. क्योंकि राहु की कृपा जानवरों पर विशेष रुप से होती है. अगर आपको कहीं काला कुत्ता नजर आए तो उसे जरुर कुछ खिलाएं क्योंकि काले कुत्ते पर राहु की विशेष कृपा होती है. काले कुत्ते को रोटी खिलाने से कुंडली में राहु की स्थिति बहुत मजबूत होती है.
ॐ रां राहवे नमः मंत्र का करें जाप
इसके अलावा हर बुधवार को सूर्यास्त के बाद दीपक जलाएं. ध्यान रखें कि ये दीपक सरसों के तेल का हो. दीपक जलाने के बाद सामने बैठकर राहु को प्रसन्न करने वाले मंत्र का जाप करें. ये मंत्र है- ॐ रां राहवे नमः. इस मंत्र का जाप कम से कम एक माला करें. ऐसा करने से आपकी कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत होती है और राहु आपके लिए शुभ हो जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)