Casting couch: 14 साल बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के खोले राज, कहा- `वो बुड्ढा अपनी बेटी के साथ..`
Casting couch in Bollywood: हम अक्सर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की खबरों के बारे में सुनते हैं. कई एक्ट्रेस इसपर आपबीती भी बयां कर चुकी हैं. ऐसे में एक और टीवी एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच से जुड़े अपने बुरे एक्सपीरिएंस को मीडिया के साथ शेयर किया है.
Ratan Raajputh On Casting Couch: 'संतोषी मां', 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' और 'महाभारत' (Mahabharat) जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) छोटे पर्दे का जाना-पहचाना नाम हैं. वैसे तो रतन काफी समय से किसी टीवी शो में नजर नहीं आईं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर दर्द बयां किया है.
रतन ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा
दरअसल, रतन राजपूत ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उन्होंने बताया कि जब वो काम की तलाश में एक प्रोड्यूसर से मिलने गईं तो उसने रतन के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था. रतन ने खुलासा किया कि उस प्रोड्यूसर ने काम के बदले उन्हें अपने साथ सोने के लिए कहा. इतना ही नहीं रतन ने ये भी बताया कि उन्होंने जब प्रोड्यूसर से कहा कि वो उनके पिता के समान है. इस पर प्रोड्यूसर ने कुछ ऐसा कह दिया कि खुद रतन भी हैरान रह गईं.
करना चाहता था दोस्ती
रतन राजपूत ने वीडियो में आगे बताया कि वो करीब 14 साल पहले मुंबई गई थीं. तब वो एक प्रोड्यूसर से मिलीं. उस प्रोड्यूसर ने उनकी काफी बेइज्जती की और रतन के बाल, कपड़ों और स्किन का मजाक उड़ाया. रतन ने खुलासा किया कि प्रोड्यूसर ने उन्हें अपना लुक बदलने के लिए कहा, जिसके लिए 3-5 लाख रुपये खर्च करने पड़ेगा और ये भी कहा कि वो फ्री में रतन पर पैसे नहीं खर्च करेंगे. इसके लिए रतन को उनसे दोस्ती करनी होगी. इसके अलावा रतन ने आगे कहा कि वो हैरान थी क्योंकि जब रतन ने प्रोड्यूसर से कहा कि आप मेरे पिता की उम्र के हो. इस पर प्रोड्यूसर ने कहा कि अगर मेरी बेटी एक्ट्रेस होती तो उसके साथ भी सो जाता. उसकी ये बातें सुनकर रतन चौंक गईं थीं. इसके बाद रतन ने फिल्म में काम करने का सपना नहीं देखा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.