मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और वसूली का मामला दर्ज किया है. सुनील पाल की शिकायत पर मुंबई के सांताक्रूज थाने में मामला दर्ज कर मामले को आगे की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में स्थित लालकुर्ती थाने को ट्रांसफर कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह एफआईआर पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 138, 140(2), 308(2), 308(5) के तहत दर्ज की गई. सुनील पाल के मुताबिक, यह घटना 2 दिसंबर शाम 6.30 बजे से लेकर 3 दिसंबर की शाम आठ बजे के बीच की है. 


सुनील पाल ने दर्ज करवाई एफआईआर
कॉमेडियन ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि जब वह कॉमेडी शो के लिए मेरठ पहुंचे थे, तब पांच-छह लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ताओं ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर आठ लाख रुपये की वसूली की थी.


कॉमेडियन की वाइफ ने दर्ज करवाई थी शिकायत
पाल की पत्नी सरिता ने मंगलवार (3 दिसंबर) को उनके लापता होने की शिकायत मुंबई पुलिस में दर्ज कराई थी, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्होंने घोषणा की थी कि वह सुरक्षित हैं और घर पहुंच गए हैं. सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह सुरक्षित घर वापस आ गए हैं.


वीडियो शेयर कर बताई थी घटना
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में पाल ने बताया था, "मेरा 2 दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था, लेकिन अब मैं सुरक्षित घर वापस आ गया हूं. मैंने पुलिस को अपना बयान दे दिया है. पुलिस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मैं और अधिक जानकारी साझा करूंगा."


उन्होंने कहा कि अपहरण दिल्ली में मेरठ की सीमा पर हुआ था.  उन्होंने अपने प्रशंसकों के प्यार के लिए आभार व्यक्त किया और उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की. सुनील पाल के करियर पर नजर डालें तो साल 2005 में 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में भाग लेने और जीतने के बाद वह मशहूर हो गए. इसके बाद पाल ने 'ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' जैसे शो को होस्ट किया और 'कॉमेडी चैंपियंस', 'कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स' का भी हिस्सा रहे.


खुशी कपूर-इब्राहिम अली खान की 'नादानियां' में महिमा चौधरी-सुनील शेट्टी की एंट्री! एक्ट्रेस ने बताई डिटेल


 


पाल ने 'बॉम्बे टू गोवा', 'भावनाओं को समझो', 'मनी बैक गारंटी', 'किक', 'क्रेजी 4', 'फिर हेरा फेरी', 'अपना सपना मनी मनी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।


इनपुट: एजेंसी


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.