Una News: जिला ऊना में बढ़ते नशे के कारोबार और अवैध माइनिंग को लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में दो युवकों से चिट्ठा पकड़ा गया है. पुलिस डिमांड और सप्लाई की चेन को तोड़ने का काम कर रही है.
Trending Photos
राकेश मल्ही/ऊना: हिमाचल प्रदेश का जिला ऊना पंजाब के बॉर्डर के साथ सटा हुआ है. ऐसे में यहां नशे का कारोबार करने वाले लोग इस चीज का खूब फायदा उठा रहे हैं. ऊना पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. पुलिस द्वारा नशे के मामले पर नकेल कसने के लिए अलग-अलग दो मामलों में दो युवकों से चिट्ठा की खेप पकड़ी गई है.
नशे के कारोबार में डिमांड और सप्लाई की चेन तोड़ने का काम कर रही पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी की मानें तो वह नशे के इस कारोबार में डिमांड और सप्लाई की चेन को तोड़ने का काम कर रही है. इसे लेकर उन्होंने एक्साइज एक्ट के तहत भी मामले दर्ज किए हैं. पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारों पर लगातार शिकंजा कसने की कार्रवाई की जा रही है.
चंबा में नए साल की पार्टी के दौरान एक होटल प्रबंधक की मौत, पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
तीन स्टोन क्रशरों की माइनिंग लीज 3 माह के लिए की गई सस्पेंड
एडिशनल एसपी ऊना संजीव भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना में अवैध माइनिंग को लेकर भी पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. धरातल पर जाकर अवैध माइनिंग में जुटे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है. बता दें, जिला प्रशासन द्वारा अवैध माइनिंग के कारोबार पर नकेल कसने के तहत तीन स्टोन क्रशरों की माइनिंग लीज भी 3 माह के लिए सस्पेंड की गई है.
अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए सतर्कता से काम कर रही पुलिस
देर रात भी प्रशासन द्वारा मीनिंग लीजों पर रेड डालकर अवैध माइनिंग में जुटे ट्रैक्टरों के चालान किए गए हैं. एडिशनल एसपी के मुताबिक, अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस सतर्कता से काम कर रही है. अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा.
WATCH LIVE TV