Ekta Kapoor Tv Show Kutumb: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्माता-निर्देशक एकता कपूर को 30 साल हो चुके हैं और इन इतने सालों में एकता कपूर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स के साथ की थी. एकता कपूर अब तक कई टीवी सीरियल बना चुकी हैं, जिनको दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया गया है और आज भी किया जाता है. उनके कई टीवी सीरियल में से एक था 'कुटुंब'. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टीवी सीरियल की शुरुआत साल 2000 में हुई थी, जिसमें हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान साथ नजर आए थे. इन दोनों स्टार्स ने सीरियल में गौरी और प्रथम का किरदार निभाया था, जिनको आज भी लोग जानते और पहचानते होंगे. दोनों के किरदारों को खूब पसंद भी किया गया था. इसके साथ ही सीरियल की कहानी को भी खूब पसंद किया गया था. इस सीरियल की कहानी दो अलग-अलग लोगों की कहानी है, जो एक-दूसरे के साथ या एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते. 



तीन साल के अंदर सीरियल ने बनाई अपनी पहचान 


प्रथम मित्तल (हितेन) एक घमंडी लड़का है, जो गौरी अग्रवाल (गौरी) से बदला लेने और उसकी लाइफ नरक बनाने के लिए उससे शादी करता है. गौरी जैसी भी है अहंभाव से चुनौतियों को स्वीकार करती है और ऐसे ही दोनों के बीच प्यार हो जाता है. इतना ही नहीं, इस जोड़ी का खास बात ये है कि असल जिंदगी में भी दोनों एक साथ हैं. दोनों का ये सीरियल साल 20073 में खत्म हो गया था, लेकिन तीन साल के अंदर ही शो ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. 



आज भी साथ ही गौरी-प्रथम की जोड़ी


जी हां, 'कुटुंब' के बाद हितेन और गौरी एकता कपूर के एक और हिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नजर आए थे, जिसमें दोनों ने करन और नंदिनी का किरदार निभाया था, जिसके बाद दोनों की जोड़ी इतनी हिट हुई कि लोगों ने इन्हें करन और नंदिनी के नाम से ही बुलाना शुरू कर दिया था. इसके बाद दोनों ने साल 2004 में एक दूसरे से शादी कर ली. आज के समय में दोनों के दो बच्चे भी हैं और आज ये हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.