बिग बॉस फेम एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में एक शख्स को मारा चांटा, Video वायरल होने पर दी सफाई; बोले- ऐसा ही हूं मैं
Elvish Yadav Slaps Man in Restaurant: पिछले साल सांप के जहर वाले मामले के बाद बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं. लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है.
Elvish Yadav Slaps Man in Restaurant: एल्विश यादव ने रविवार रात (11 फरवरी) जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एक शख्स को थप्पड़ मार दिया. वायरल हुए एक वीडियो में बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता (Bigg Boss OTT 2 Winner) एल्विश यादव को एक रेस्टोरेंट में दूसरे लोगों के साथ मारपीट करते देखा गया. वायरल वीडियो में दिखाया गया कि गुस्से में एल्विश ने एक आदमी को थप्पड़ मारा और बाहर निकल गए. जब उस व्यक्ति ने पलटवार किया, तो एल्विश बहस करने के लिए वापस आ गए. हालांकि, इसके बाद उन्हें उसके दोस्तों ने रोक दिया और रेस्टोरेंट से बाहर ले गए. एल्विश यादव का यह चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो को शेयर करते वक्त लिखा गया है, ''यह व्यक्ति जानबूझकर एल्विश की मां को गाली दे रहा था.'' सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई जगह एल्विश यादव (Elvish Yadav) के इस वीडियो को यही कहकर शेयर किया गया है, इस शख्स ने उनके साथ बद्तमीजी की थी.
सोशल मीडिया पर वायरल एल्विश यादव का वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एल्विश यादव के साथ एक पुलिसवाला भी नजर आ रहा है, जो उनके पीछे-पीछे जाता है. जयपुर के रेस्टोरेंट में एक शख्स को थप्पड़ मारने का एक वीडियो वायरल होने के बाद एल्विश यादव अब एक बार फिर से मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं.
एल्विश यादव ने दी सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद एल्विश यादव ने अपने एक्शन का बचाव करते हुए एक ऑडियो बयान जारी किया है. एल्विश ने दावा किया कि उन्होंने उस व्यक्ति को थप्पड़ मारा, क्योंकि उसने स्टार को गालियां दी थीं. एल्विश यादव के बयान में आप सुन सकते हैं कि वह कह रहे हैं, ''भाई, देखो बात ये है कि ना मुझे शौक है लड़ाई करने का, ना मेरे को हाथ उठाने का शौक है. मैं अपने काम से काम रखता हूं. मैं चलता हूं नॉर्मल और जो फोटो खिंचवाने को कहता है तो हम आराम से फोटो खींचते हैं. पर जो कोई पीछे से कमेंट पास करता है, उसे नहीं बख्शते.''
'मुझे कोई पछतावा नहीं है. ऐसा ही हूं मैं'
उन्होंने आगे कहा, ''जैसा कि आप देख सकते हैं, हमारे साथ पुलिस और कमांडो भी थे. ऐसा नहीं है कि हमने कुछ गलत किया है. ये पर्सनल था. उन्होंने मुझ पर व्यक्तिगत कटाक्ष किया, मैंने स्वयं जाकर उन्हें थप्पड़ मारा. मुझे कोई पछतावा नहीं है. ऐसा ही हूं मैं. उन्होंने गालियां दीं और मैंने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी.''
पहले भी रह चुका है विवादों से नाता
पिछले साल नवंबर में एल्विश यादव को नोएडा में एक रेव पार्टी में सांप के जहर संबंधित मामले में शामिल पाया गया था. नोएडा पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ करने के बाद एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जहां सांप और जहर बरामद हुए थे. बिग बॉस ओटीटी विजेता से नोएडा पुलिस ने भी कई घंटों तक पूछताछ की थी. पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) संगठन द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर, नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल पर छापा मारा और पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.