TV सेट पर पहुंचे आमिर खान, सुपरस्टार को यूं अचानक देख सब हो गए हक्का बक्का
Advertisement
trendingNow12564074

TV सेट पर पहुंचे आमिर खान, सुपरस्टार को यूं अचानक देख सब हो गए हक्का बक्का

आमिर खान हर बार कुछ चौंका देने वाला करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है. उन्होंने बहन निखत खान के सेट पर जाकर हर किसी को सरप्राइज कर दिया. सुपरस्टार ने बहन निखत खान और कास्ट से मुलाकात की.

आमिर खान बहन

आमिर खान जिस तरह फिल्मों के सुपरस्टार हैं वैसे ही उनकी बहन निखत खान भी किसी से कम नहीं हैं. आजकल वह दीवानीयत सीरियल से अपने फैंस को दीवाना बना रही हैं. हाल में ही सेट पर आमिर खान ने पहुंचकर बहन के साथ साथ शो की पूरी कास्ट को हक्का बक्का कर दिया. चलिए दिखाते हैं फोटो.

दीवानीयत शो में विजयेंद्र कुमेरिया (देव) और कृतिका सिंह यादव (मन्नत) की कहानी के इर्द-गिर्द घूमता है. ये कहानी प्यार, परिवार और जिंदगी की मुश्किलों को दिखाता है. फिलहाल, कहानी में मन्नत और देव की शादी के दौरान आ रही मुश्किलों और इमोशनल उतार-चढ़ाव पर फोकस किया जा रहा है.

आमिर खान पहुंचे टीवी के सेट पर
इस बीच सुपरस्टार आमिर खान ने दीवानीयत के सेट्स पर अचानक से विजिट किया. एक्टर का ये सरप्राइज हर किसी के लिए काफी चौंका देने वाला था. वहीं निखत और आमिर के बॉन्ड को देखना भी हर किसी के लिए दिल छू लेने वाला था.

आमिर खान की बहन
आमिर खान शो में बहन निखत खान से मिलने के लिए आए. निखत, जिन्होंने पठान में अपनी भूमिका से पहचान बनाई, अब दीवानीयत में एक अहम किरदार निभा रही हैं. उनका यह सरप्राइस विजिट कास्ट के लिए एक खुशी का पल था और शो के फैंस के लिए भी यह एक खूबसूरत सरप्राइज था

शो के बारे में
दीवानीयत शो की बात करें तो इसे कॉकक्रो शैका एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. ये शो टीवी पर सोमवार से रविवार शाम 6 बजे प्रसारित होता है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news