अनुपमा फेम रुपाली गांगुली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने काफी बड़े आरोप लगाए थे. घर तोड़ने से लेकर उनके बेटे को नाजायस तक कह दिया था. ऐसे में एक्ट्रेस ने ईशा को 50 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा था. अब इस नोटिस के बाद पहली बार ईशा वर्मा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सच बोलने की सजा मिली है. ये बहुत ही क्रूर कदम था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. ईशा ने कहा कि यह उन्हें परेशान करने के लिए नहीं है. उनका यह कारनामा उनका असली चेहरा सामने लाता है. बहुत ही क्रूर कदम था.


ईशा वर्मा ने तोड़ी चुप्पी



इन सब विवादों के बीच ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता और अपने बचपन के अनुभवों से जुड़ी अपनी निजी कहानी अपने फैंस के साथ शेयर की और अपने कठिन निर्णय के बारे में बात की.


रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी क्या बोलीं
ईशा ने लिखा, "इस निर्णय ने सोशल मीडिया और लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. बोलना मेरे लिए अब तक का सबसे कठिन काम था, लेकिन यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ भी बन गया. इसने मेरी वर्षों की चुप्पी तोड़ी. मैं पहले बात को लेकर परेशान थी कि इसका न केवल मुझ पर, बल्कि मेरे दोस्तों और प्रियजनों पर भी प्रभाव पड़ेगा.'' उन्होंने खुलासा किया कि वह पिछले 24 वर्षों से ऐसी जगह फंसी हुई थी, जिससे उनका बचना मुश्किल था.


अमिताभ बच्चन की वो डिजास्टर फिल्म, जिसे मिथुन चक्रवर्ती भी नहीं बचा पाए, 15 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले डायरेक्टर भी हो गए थे फेल


किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहतीं
उन्होंने कहा, ''अपने अनुभवों को शेयर करना मेरे लिए स्वतंत्रता और न्याय पाने का तरीका था. मेरा इरादा कभी भी किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था, बल्कि उन अनुभवों पर प्रकाश डालना था जिन्होंने मुझे आकार दिया. मुझे उम्मीद थी कि मैं उन लोगों को आवाज दे पाऊंगी जो शायद इसी तरह के संघर्षों का सामना कर रहे हों. एक अमेरिकी नागरिक के तौर पर मैंने ईमानदारी से बोलने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है.


कोई गॉडफादर भी नहीं है
ईशा ने लिखा, "मेरे बयान पर उनकी प्रतिक्रिया बेहद ही परेशान करने वाली थी. जो उनके चरित्र को दिखाती है. मैं यहां वो नहीं थी जो सिर्फ अपनी बात कर रही हो, बल्कि मैं वो थी जो उनके परिवार के सदस्य के रूप में सीधे इस बात से प्रभावित हुई थी. मेरा बॉलीवुड या भारतीय मनोरंजन उद्योग से कोई पेशेवर संबंध नहीं है, न ही मैंने भारत में किसी आयोजन या पेशेवर फोटोशूट में भाग लिया है."


ईशा बोलीं- मेरी किसी ने मदद नहीं की
पोस्ट में, ईशा ने यह भी बताया कि 2017 में मुंबई में एक फोटोशूट के दौरान उनके रूप-रंग पर की गई टिप्पणियों का उन पर गहरा असर पड़ा था. साथ ही ईशा ने ये भी कहा कि बॉलीवुड में आने को लेकर उनकी कोई मदद नहीं की गई. सभी से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर अब कोई किसी भी तरह की नकारात्मक टिप्पणी ना करें.


गलत तरह से पेश किया गया
आगे कहा, "मैंने मीडिया के सामने केवल अपने व्यक्तिगत अनुभवों के बारे में बात की थी. मीडिया में मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया. ऐसा उन्‍होंने मेरी अनुमति के बिना किया. यह इस मामले में मेरा अंतिम बयान होगा. इस बयान का उद्देश्य किसी भी गलतफहमी को स्पष्ट करना था. साथ ही आने वाली प्रतिक्रियाओं के बारे में अनिश्चितताओं को दूर करना है. यह इस मामले में आगे की बहस को भड़काने का जोखिम है. मैं आगे चलकर इस स्थिति के बारे में किसी भी इंटरव्यू में हिस्सा नहीं लूंगी. अब मेरा ध्यान अपने आगे के जीवन पर रहेगा.


इनपुट: एजेंसी


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.