Hina Khan Breast Cancer: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से घर-घर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली हिना खान ने पिछले साल 2024 में अपने फैंस के साथ एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर शेयर की थी, जब उन्होंने बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर जैसी जानवेला बीमारी से जंग लड़ रही हैं और लगातार कीमोथेरेपी का सहारा ले रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कीमोथेरेपी से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में हिना खान ने कुछ ऐसी बातें कह दीं. जिन्होंने उनके फैंस को बेहद इमोशनल कर दिया है. उन्होंने बताया कि 2024 और 2025 के बीच उनका बदलाव सिर्फ इतना है कि वे पहले से ज्यादा मजबूत हो गई हैं. हिना ने जुलाई 2024 में सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वे थर्ड स्टेड के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. टीवी से लेकर फिल्मों तक का सफर तय करने वाली हिना ने बताया कि इलाज के दौरान भी वे फ्रोफेशनल तौर से एक्टिव रहीं और खुद को नॉर्मल बनाए रखा. 



इमोशनल हुईं हिना और उनके फैंस 


हिना ने बताया कि इलाज के बावजूद वे पूरी तरह से काम में लगी रहीं. कीमोथेरेपी के दौरान भी वे शूटिंग करती रहीं, सफर करती रहीं और डबिंग तक पूरी की. हिना ने कहा, 'मैं वही पुरानी हिना हूं, जो साहसी और मजबूत थी. अब मैं और भी ज्यादा मजबूत हो गई हूं'. उन्होंने ये भी बताया कि कैंसर के डायगोनिस के बाद भी उन्होंने अपने कामों को नॉर्मल बनाने पर ध्यान दिया. हिना ने अपने फैंस से मिलने वाले प्यार और समर्थन का आभार बिजी करते हुए कहा कि उनके पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. 


15 जनवरी से पहले नेटफ्लिक्स पर निपटा लें ये 4 हॉरर फिल्में, फिर नहीं मिलेगा मौका; जल्द प्लेटफॉर्म को कह देंगी गुड बाय



सर्जरी के बारे में की बात 


हिना ने ये भी कहा कि अगर उनका शरीर साथ देता है, तो वो हमेशा काम करती रहेंगी. साथ ही हिना ने अपनी सर्जरी के बारे में बात करते हुए बताया, 'मैं जब सर्जरी के लिए गई थीं. तब मुझे डॉक्टर ने कहा था कि 8 घंटे ये सर्जरी चलेगी. लेकिन ये सर्जरी 15 घंटे चली'. वहीं, अगर उनके काम की बात करें तो वो जल्द ही अपकमिंग वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' में नजर आएंगी. जिसको लेकर उनके फैंस एक्साइटेड हैं. इसके अलावा वो डांस रियलिटी शो 'चैंपियन का टशन' में बतौर गेस्ट नजर आने वाली हैं. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.