Javed Akhtar Angry On Paparazzi: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ने गुरुवार, 17 जनवरी को अपना 79वां जन्मदिन मनाया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जावेद अपनी पत्नी और एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर का है, जहां उनकी जन्मदिन की पार्टी आयोजित की गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब वो अपना जन्मदिन मनाने के बाद जब जावेद अपनी पत्नी शबाना के साथ घर से बाहर आए तो वहां पैपराजी उनके इंतजार में खड़े थे, जो उनकी तस्वीरें लेना शुरू कर देते हैं, जिनका शोर सुनने के बाद जावेद अख्तर थोड़ा नाराज हो जाते हैं और उनसे कहते हैं, 'शोर मत करो'. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो जाता है, जिसपर बाकी यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं. 



पैपराजी पर भड़के जावेद अख्तर 


वीडियो में जहां जावेद डार्क ब्राउन कुर्ते-पजामे के साथ ब्लैक नेहरू जैकेट कैरी किए नजर आ रहे हैं. वहीं, शबाना ब्लैक लॉन्ग आउटफिट के साथ खुले बालों में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. हालांकि, वीडियो में ज्यादातर कमेंट्स जावेद अख्तर को लेकर किए गए हैं, जब वो पैपराजी पर भड़कते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, 'जया बच्चन का भाई सेम शोर से नफरत'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसकी शादी जया बच्चन से होनी चाहिए थी'. 



यूजर्स कर जया बच्चन से 


एक और यूजर लिखता है, 'ये जरूर ही जया बच्चन से संबंधित होंगे, क्योंकि दोनों मीडिया पर एक ही तरह से प्रतिक्रिया करते हैं'. बता दें, जावेद अख्तर के बर्थडे पार्टी में गीतकार और अनिल के अलावा उनके बच्चे फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, सोनम कपूर, आनंद आहूजा और हर्षवर्धन कपूर भी शामिल हुए. इसके अलावा पार्टी में दिव्या दत्ता, जोया अख्तर और आशुतोष गोवारिकर भी शामिल हुए.