Shilpa Shinde House Pics: शिल्पा शिंदे भले ही काफी समय से टीवी और एक्टिंग की दुनिया से दूर हों लेकिन किसी ना किसी वजह से मनोरंजन की दुनिया में उनका जिक्र होता ही रहता है. अब कई सालों के बाद वो रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla ja) में नजर आने वाली हैं जहां वो अपने डांस से सभी को अपना दीवाना बनाती हुईं नजर आएंगीं. काफी समय के बाद वो छोटे पर्दे पर नजर आने वाली हैं इससे पहले वो भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाती नजर आई थीं लेकिन फिर उन्होंने ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि मायानगरी से भी दूरी बना ली और वो मुंबई से कुछ दूर बसे एक गांव में अपने सपनों के आशियाने में रहती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्जत में बनाया है आलीशान घर
सबसे पहले ये बता दें कि कर्जत मुंबई से सटा एक पहाड़ी एरिया है जो प्रकृति के काफी करीब है इसलिए शिल्पा शिंदे ने मुंबई की भागदौड़ से दूर यहीं पर अपना घर बनाने की सोची और उन्होंने अपने इस सपने को पूरा भी कर दिखाया. इस घर में शिल्पा ने खूब मेहनत की...खुद वो कई वीडियो में ईंट, मसाला लेकर काम करती दिखी थीं और अब उनका घर बनकर पूरी तरह तैयार है. उन्होंने झलक दिखला जा में अपने डान्सिंग पार्टनर को अपने घर पर इनवाइट किया और खूबसूरत, आलिशान बंगलेनुमा घर की सैर करवाई जो वाकई बेहद खूबसूरत है. ये लकड़ी से बना है और यही इसकी खासियत है. 



भाभी जी घर पर हैं से रातों रात स्टार बनी थीं शिल्पा
यूं तो शिल्पा शिंदे कई सालों से एक्टिंग करती आ रही हैं लेकिन 2015 में आए भाभीजी घर पर हैं शो ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. इस कॉमेडी शो में उन्होंने अंगूरी भाभी का रोल प्ले किया था और इसे इतना बखूबी निभाया कि ये आज टीवी की दुनिया का सबसे आइकॉनिक किरदार बन चुका है. फिलहाल इस रोल को अब शुभांगी अत्रे निभा रही हैं.