Kajal Pisal Tv Shows and Movies: टीवी एक्ट्रेस काजल पिसाल (Kajal Pisal) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'दयाबेन' (Dayaben) किरदार को लेकर सुर्खियों में आईं काजल पिसाल (Kajal Pisal) की अब पर्सनल लाइफ भी नेटीजन्स के इंटरेस्ट का हिस्सा बन गई है. काजल पिसाल (Kajal Pisal Age) की कम उम्र की शादी और फिर बेटी की मां बनने के बाद भी इंडस्ट्री में पैर जमाए रखना फैंस को काफी रोमांचित कर रहा है. इतना ही नहीं उनके ग्लैम अवतार के भी लोग दीवाने हुए जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दयाबेन के किरदार के लिए दिया ऑडिशन


तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन के किरदार को काफी लंबे समय से नहीं दिखाया जा रहा है. ऐसे में मेकर्स ने कुछ लोगों के ऑडिशन लिए थे, जिसमें काजल पिसाल भी शामिल हैं. काजल पिसाल (Kajal Pisal Dayaben) के ऑडिशन के बाद उन्हें मेकर्स ने सेलेक्ट नहीं किया. जो एक हद तक जायज है लेकिन वह सुर्खियों में इस कारण आईं कि उस ऑडिशन के बाद से उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया. कई प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को लगने लगा कि काजल ((Kajal Pisal)) भविष्य की दयाबेन हैं. यही कारण था कि उन्होंने काजल को अप्रोच करना बंद कर दिया. 



काजल पिसाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात को साफ कर दिया है कि वह तारक मेहता का हिस्सा नहीं हैं. वह काम के लिए अव्लेबल हैं और लगातार नए प्रोजेक्ट्स के लिए डायरेक्टर्स को अप्रोच कर रही हैं. 


काजल पिसाल के बारे में डिटेल्स 


टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस काजल पिसाल ने साथ निभाना साथिया, बड़े अच्छे लगते हैं और सिर्फ तुम जैसे शोज में लीड के तौर पर काम किया है. काजल को इंडस्ट्री में सिर्फ तुम सीरियल से पहचान मिलनी शुरू हुई. लाखों फैंस के दिलों पर राज करने वाली काजल पिसाल की पर्सनल लाइफ पर देखें तो वह भी कमाल है. 



काजल पिसाल की शादी बेहद ही कम उम्र में हो गई थी. 19 साल की उम्र में शादी करने के बाद वह इंडस्ट्री में आईं. इसके बाद उन्हें एक बेटी हुई. परिवार और काम में बैलेंस बनाते हुए काजल ने अपने टैलेंट को साबित किया. इतना ही नहीं अब 38 की उम्र में वह फिटनेस के मामले में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को मात देती दिखाई देती हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर