Kamya Punjabi on Casting Couch: कभी सिंदूरा बनकर तो कभी प्रीतो बनकर टेलीविजन इंडस्ट्री में राज करने वाली एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि हमारे यहां कोई गंदगी नहीं है. अगर कुछ होता भी है तो वो आपसी सहमति से होता है. काम्या पंजाबी का ये बयान आग की तरह तेजी से फैल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं की जाती जबरदस्ती
काम्या पंजाबी ने न्यूज 18 से हाल ही में बात की. एक्ट्रेस ने टेलीविजन कल्चर को लेकर कहा- 'टेलीविजन बहुत साफ सुथरा है. मुझे नहीं पता कि बीते दौर में क्या होता रहा है. लेकिन अभी ठीक है. यहां किसी भी तरह की कोई गंदगी नहीं है. यहां पर लोगों के साथ जबरदस्ती नहीं की जाती और ना ही उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. यहां पर कास्टिंग काउच नहीं होता. अगर आप किसी रोल के लिए सही है तो आपको सिलेक्ट कर लिया जाता है.'


हिना खान ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- होने वाला है 5वां कीमो, कई बार बहुत टफ होता है



झूठी निकली अफवाह! 'बिग बॉस 18' होस्ट करेंगे सलमान खान, कुछ ही दिन में शूट होने वाला है PROMO


सब आपसी सहमति से होता है 
इसके साथ ही काम्या ने कहा- 'मेरे हिसाब से टेलीविजन काम करने के लिहाज से सबसे सेफ प्लेस है. यहां पर सेक्सुअल अब्यूज नहीं होता. अगर कुछ होता भी है तो वो आपसी सहमति से होता है. कोई भी किसी को रोल देने का वादा करके सोने के लिए नहीं कह रहा. कुछ एक्टर वुमेनाइजर्स हैं. लेकिन अगर आप रुक जाएं. अगर आप अपना स्टैंड क्लियर कर दें तो इस तरह की चीजें भी नहीं होंगी. किसी पर भी इन चीजों के लिए दवाब नहीं बनाया जा रहा.' 


 



 


कोई भी नहीं करेगा छूने की हिम्मत
एक्ट्रेस ने कहा कि 'ऐसा नहीं है कि आपको हाथ लगाया जाएगा. आप उनसे साफ कहें कि हैलो मुझे ये सब पसंद नहीं. तो दोबारा आपको कोई छूने की कोशिश नहीं करेगा. हमने ऐसे एक्टर्स को देखा है जो लड़कियों के लिए पागल है. लेकिन कोई भी किसी के साथ जबरदस्ती नहीं करता.'