Kapil Sharma seeks blessings at Vaishno Devi: टेलीविजन सुपरस्टार और कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां का आशीर्वाद लेने के लिए सोमवार, 15 मार्च को माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे. कपिल शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर वैष्णो देवी मंदिर से कपिल शर्मा और उनके परिवार की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैष्णो देवी मंदिर में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को लाल और क्रीम रंग का प्रिंटेड कुर्ता पायजामा पहने देखा गया. उन्होंने मंदिर में अपने फैन्स के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं और 'जय माता दी' बोलकर सबका अभिवादन भी किया. कपिल शर्मा और उनके पूरे परिवार को वैष्णो देवी मंदिर में आरती में हिस्सा लेते हुए देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 



लोगों का अभिवादन करते हुए कपिल शर्मा का वायरल वीडियो



'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आ रहे कॉमेडियन
इस बीच वर्कफ्रंट की बाद करें तो इन दिनों कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम पर हो रहा है. इस शो में 7 साल की लंबी लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर की वापसी हो गई है. इस शो ने हवाई जहाज पर झगड़े के 7 साल बाद कपिल और सुनील ग्रोवर को फिर से एकजुट किया है. दोनों के साथ आने से एक बार फिर से शो में नई जान आ गई है.


रणवीर सिंह और 'HanuMan' फेम प्रशांत वर्मा से मिलाया हाथ, बिग बजट पीरियड फिल्म में आएंगे नजर?


सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा 7 साल बाद आए साथ
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के अलावा कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह भी हैं. शो के शुरू होने से पहले प्रमोशन के दौरान जब दोनों से पुराने झगड़े के बारे में पूछा गया था तो सुनील ग्रोवर ने मजाक में कहा था कि उनकी लड़ाई तो एक पब्लिसिटी स्टंट थी. 


किरण खेर क्यों नहीं लड़ रहीं लोकसभा चुनाव 2024? खुद बताई वजह


7 साल पहले झगड़े ने सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की राहें कर दी थीं अलग
बता दें कि 7 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में शो करने के बाद मुंबई वापस लौटते वक्त फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़ा हो गया था. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि शराब के नशे में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से झगड़ा किया था. इस झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया था, जिसमें वह फिक्शन कैरेक्टर 'डॉ. मशहूर गुलाटी' और 'गुत्थी' बनकर फेमस हुए थे.