`कुछ कुछ होता है` को 8 एक्ट्रेसेस ने किया रिजेक्ट, करण जौहर ने रानी मुखर्जी से बोला था झूठ
Koffee With Karan 8: करण जौहर ने अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म `कुछ कुछ होता है` के साथ बॉलीवुड के लव ट्राएंगल को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में दिखाया था. शाहरुख खान, काजोल और रानी स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म ने ही करण जौहर को फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने में मदद की थी.
Koffee With Karan 8: फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से की थी. 1998 के इस रोमांटिक ड्रामा में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म से जुड़े कई खुलासे करण जौहर ने अपने शो 'कॉफी विद करण' के 8वें सीजन में किए, जब रानी मुखर्जी और काजोल गेस्ट बनकर पहुंची.
'कॉफी विद करण' 8 के अपकमिंग एपिसोड में होस्ट करण ने उस पल को याद किया, जब उन्हें 'कुछ कुछ होता है' में कास्टिंग के दौरान रानी मुखर्जी से झूठ बोलना पड़ा था. बातचीत के दौरान करण ने याद किया कि कैसे उन्होंने रानी मुखर्जी को 'कुछ कुछ होता है' में टीना के रूप में कास्ट करते समय उनसे झूठ बोला था, क्योंकि वह सही टीना को ढूंढने के लिए बहुत बेताब थे.
8 लड़किया रिजेक्ट कर चुकी थी 'कुछ कुछ होता है'
करण जौहर ने कहा, ''सबसे मजेदार बात यह हुई कि मैंने रानी को वह फिल्म सुनाई, जब 8 लड़कियों ने फिल्म के लिए मना कर दिया था. मैंने कहा था, 'मुझे ये छोटी स्कर्ट पहनके करना पड़ेगा टीना का रोल'. कहानी सुनाने के बाद उन्होंने (रानी) ने कहा कि क्या आप मेरे कमरे में आ सकते हैं. मुझे कभी किसी लड़की के कमरे में आमंत्रित नहीं किया गया था.''
रानी ने करण को पूरी बात बताने को कहा
इसके बाद रानी मुखर्जी ने उनसे पूछा, ''लेकिन मैंने तुमसे ऐसा क्यों कहा? ऐसा तो कहो वरना लोगों को ये कहानी अधूरी लगती है. मैंने आपको आमंत्रित किया, क्योंकि कमरे में तरूण मनसुखानी और निखिल आडवाणी थे.''
करण जौहर ने तब रानी मुखर्जी से बोला था झूठ
करण जौहर ने आगे कहा, ''वह मुझे कमरे में ले गईं और बोलीं, 'क्या आप दुनिया को यह विश्वास दिला पाएंगे कि शाहरुख खान काजोल से ज्यादा मुझसे प्यार करते हैं, क्योंकि शाहरुख और काजोल एक आइकॉनिक जोड़ी हैं? उस समय मैं इतना हताश हो गया था कि मैंने झूठ बोला. मुझे यह भी नहीं पता था कि मैं कितना आश्वस्त था. तो मैं ऐसा था, आप इसे मुझ पर छोड़ दें. मैं यह करूंगा और मैं वास्तव में निश्चित नहीं था कि मेरे रास्ते में क्या आ रहा है, लेकिन यह मजेदार था.''
बता दें कि रानी मुखर्जी और काजोल के साथ 'कॉफी विद करण' 8 का पूरा एपिसोड 30 नवंबर को डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगा.