Karan Kundrra Ex Girlfriend Bold Look: करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की एक्स गर्लफ्रेंड कृतिका कामरा (Kritika Kamra) इन दिनों सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव हैं. एक्ट्रेस ना केवल अपनी अदाओं का जादू चलाती कैमरे पर दिखती हैं बल्कि ऐसे-ऐसे कपड़े भी पहनकर कैमरे के सामने आती हैं कि लोगों का उनके हुस्न से नजरें फेरना मुश्किल हो जाता है. वहीं अब करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड कृतिका कामरा ने सोशल मीडिया पर ओवरकोट पहनकर ऐसी फोटो शेयर कर दी है कि तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस तस्वीर में कृतिका के ओवरकोट पर इतना ऊपर से कट लगा था कि वो लोगों का ध्यान खींच रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओवरकोट में लगा ऊपर तक कट
कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो ओवरकोट पहने नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस स्किन कलर का ओवरकोट पहने हुई हैं. इस ओवरकोट को पहनकर एक्ट्रेस कुर्सी पर बैठी हुई हैं और किलर पोज दे रही हैं. इस ओवरकोट में थाई की तरफ इतना ऊपर की ओर कट लगा हुआ है कि वो एक्ट्रेस के लुक को बोल्ड बना रहा है. इस ओवरकोट को पहन कृतिका कुर्सी पर बैठकर किलर लुक्स देती हुई दिखीं.


 



 


ढाया कहर
खास बात है कि इस ओवरकोट को पहनकर ना केवल कृतिका (Kritika Kamra) कुर्सी पर बैठीं बल्कि ऐसे-ऐसे पोज दिए कि वो फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ाने के लिए काफी है. इन तस्वीरों को कृतिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- 'नवंबर.'


 



 


कई साल पहले करण कुंद्रा से हुआ ब्रेकअप
करण कुंद्रा और कृतिका कामरा (Kritika Kamra) की मुलाकात 'कितनी मोहब्बत है' सीरियल से हुई थी. इस सीरियल के दौरान दोनों सेट पर पहली बार मिले थे. शो में दोनों भले ही एक दूसरे से झगड़ते दिखे लेकिन ऑफ स्क्रीन दोनों की इतनी गहरी दोस्ती हो गई कि दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं चल सका और दोनों अलग हो गए. फिलहाल करण कुंद्रा इन दिनों तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं.


 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर