नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा शो है जो हमेशा टीआरपी के रेस में अपनी जगह बनाए रखता है. एक बार फिर ये शो आ रहा है आपको मालामाल करने के लिए. आपके पास है सुनहरा मौका करोड़पति बनने का. तो देर किस बात की आइए डालते हैं कौन बनेगा करोड़पति के नौवें सवाल पर एक नजर. 


कौन बनेगा करोड़पति का नौवां सवाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लगातार दर्शकों से सवाल पूछ रहे हैं. इस सीजन का नौवां रजिस्ट्रेशन क्विज मंगलवार को पूछा गया. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोमवार को फैंस को हॉटसीट पर बैठने का नौवां मौका दिया है. अगर आपको अमिताभ बच्चन के इस आठवें सवाल का सही जवाब पता है तो आप जीत सकते हैं कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के इस सीजन में अमिताभ के सामने बैठकर करोड़ों जीतने का मौका.


Q. भारत में कौनसा पद धारण करने वाले सुकुमार सेन पहले और सुशील चंद्रा सबसे हाल के व्यक्ति हैं?


a. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
b. भारत के मुख्य न्यायाधीश
c. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक 
d. भारत के महान्यायवादी


अगर आपको पता है इस सवाल का सही जवाब तो आप इस सवाल का जवाब एप्लिकेशन या SMS के जरिए पा सकते हैं कौन बनेगा करोड़पति में जाने का मौका और जीत सकते हैं लाखों करोड़ों रुपये. तो चलिए जानते हैं क्या है रजिस्ट्रेशन करने का तरीका.


कैसे करें रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई?


सवाल का सही जवाब SonyLiv app में लॉगिन करके या फिर एसएमएस के जरिए भी दिया जा सकता है. एसमएस के जरिए जवाब देने के लिए फोन पर ‘KBC<space>Your answer<space>Age<space>Gender’ टाइप करें और 509093 पर भेज दें.


क्यों खास है अमिताभ का ये शो?


रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल 10 मई को पूछा गया. केबीसी का हर सीजन लोगों के लिए आशा की किरण लाता है. ना जाने कितने लोगो को इस शो ने लखपति और करोड़पति बनाया है. अमिताभ बच्चन का इस शो को होस्ट करना इसे और भी लोकप्रिय बनाता है.


यह भी पढ़ें- 'फैमिली मैन' का इंतजार हुआ खत्म, अगले महीने इस तारीख को रिलीज होगी वेब सीरीज


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें