UP Weather Update Today: नवंबर महीने तक हल्की ठंड पड़ रही थी. अब दिसंबर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने भी घने कोहरे को लेकर 20 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.
Trending Photos
UP Weather Update Today: दिसंबर महीने में भीषण ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने भी भविष्यवाणी कर दी है. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर भी सावधान कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 दिसंबर से कडाके की ठंड शुरू हो सकती है. 15 दिसंबर से पूरे प्रदेश में ठंड के साथ सर्द हवाएं भी चलनी शुरू हो जाएंगी. इस साल दिसंबर महीने में ज्यादा ठंड पड़ने वाली है. जनवरी में दूसरे सप्ताह के बाद ठंड का अहसास कम होने लगेगा.
कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, हर साल 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक ठंड पड़ती है. इस बार भी 15 दिसंबर से कड़ाके की ठंड शुरू होने की संभावना है. साथ ही सर्द हवाएं भी शुरू हो जाएंगी. इस बीच लोगों को घने कोहरे का भी सामना करना होगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वांचल के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
1 दिसंबर को कैसे रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, दिसंबर के पहले दिन यानी 1 तारीख को मौसम साफ रहेगा. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं पर मध्यम कोहरा होने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के तराई क्षेत्र में देर रात और सुबह तड़के के वक्त घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. रविवार को कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में घना कोहरा छा सकता है. वहीं, 2 दिसंबर को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
5 days RF Forecast and Warning Maps of Uttar Pradesh dated 30.11.2024 pic.twitter.com/thYWbj8vQ9
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) November 30, 2024
कहां कितना रहा तापमान?
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रामनगरी अयोध्या में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फुरसतगंज में 8.4 डिग्री, मेरठ में 8.9 डिग्री, चुर्क में 9.5 डिग्री, नजीबाबाद में 9.4 डिग्री, बरेली में 9.7 डिग्री और झांसी में 9.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. अगले दो से तीन दिन मौसम में स्थिरता देखने को मिलेगी. इसके बाद तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदेश भर में घना कोहरा देखने को मिलेगा.
फेंगल तूफान का अपडेट
फेंगल तूफान की वजह से प्रदेश में पूर्वी हवाएं दस्तक दे सकती हैं. बंगाल की खाड़ी में फेंगल तूफान (Fengal Cyclone) दस्तक दे दिया है. इसकी वजह से प्रदेश में पूर्वी हवाओं का आगमन हो सकता है. इस तूफान की वजह से तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश हो सकती है. जाहिर है इसका असर यूपी के मौसम पर भी पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : UP Weather: घने कोहरे में लिपटे यूपी के कुशीनगर,देवरिया समेत ये जिले, अयोध्या में सबसे ठंडा, पारा 9 से नीचे