नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में हर दिन बवाल होना तय है. आज कल इस शो की खूब धूम है. शो में हर दिन आ रहे ट्विस्ट लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. अब ऐसे में अगर हम आपको बताएं कि अनुपमा की बहू नव्या (Anagha Bhosale) की काव्या (Madalsa Sharma) से जोरदार लड़ाई हो गई है, तो आपको हैरानी जरूर होगी. दोनों की घमासान लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप सोच रहे होंगे कि क्या दोनों की लड़ाई की वजह अनुपमा तो नहीं? 


मदालसा और अनघा की लड़ाई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मामला कुछ और ही ये मामला शो से जुड़ा हुआ नहीं है. न ही इसका शो कि कहनी से कोई लेना देना है. शो में आ रहे ट्विस्ट के बीच भले ही ये वीडियो सामने आया हो, लेकिन ये वीडियो असल लाइफ से जुड़ा है. काव्या का रोल निभा रहीं मदालसा (Madalsa Sharma) और नव्या का किरदार निभा रहीं अनघा भोसले (Anagha Bhosale) में जोरदार लड़ाई हुई है. दोनों के बीच का प्यार अब तकरार में बदल गया है. 


खूब हुई मारपीट!


सामने आए वीडियो में मारपीट, तोड़-फोड़ के अलावा मदालसा (Madalsa Sharma), अनघा (Anagha Bhosale) का गला दबाते नजर आ रही हैं. वैसे परेशान होने वाली कोई बात नहीं है. असल में मदालसा और अनघा के बीच लड़ाई नहीं हुई है, बल्कि ये बस एक फनी वीडियो है, जो दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. असल में तो दोनों के बीच बहनों की तरह प्यार हैं और अक्सर दोनों साथ में तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस वीडियो में भी दोनों ने बहनों के रिश्ते को ही दर्शाया है, जिसमें कभी प्यार है तो कभी तकरार.


 



मजेदार है वीडियो


वीडियो को शेयर करते हुए मदालसा (Madalsa Sharma) ने लिखा, 'बॉलीवुड फिल्मों में बहनें और असल में बहनें...' इस पर अनघा ने कमेंट में लिखा है, 'जिंदगी भर के लिए बहनें.' लोगों को को दोनों का ये चुलबुला अंदाज बहुत पसंद आ रहे हैं. इस वीडियो वो वैनिटी एरिया में शूट किया है. 'अनुपमा' (Anupamaa) शो के सभी एक्टर्स आपस में स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं और अक्सर साथ में वक्त बिताते और एन्जॉय करते नजर आते हैं. 


ये भी पढ़ें: इतनी छोटी ड्रेस में निकली काव्या, शर्मा गए बापूजी; अब अनुपमा सिखाएगी लाज का पाठ


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें