Agra Road Accident: आगरा में दो बाइक की आमने-सामने टक्‍कर, तीन लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2538624

Agra Road Accident: आगरा में दो बाइक की आमने-सामने टक्‍कर, तीन लोगों की मौत

Road Accident: आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच, संतकबीरनगर में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के काफिले की बोलेरो गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसे में बोलेरो में सवार तीन जवान और ड्राइवर घायल हो गए.

(प्रतीकात्मक फोटो)

Agra Road Accident: आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. यह हादसा वाजिदपुर यमुना नदी के पास, आगरा-फिरोजाबाद बॉर्डर पर हुआ. वहीं  संतकबीरनगर में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के काफिले की बोलेरो गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई. 

आगरा-फिरोजाबाद बॉर्डर से खेतों में काम कर लौट रहे थे अपने घर 
डौकी इलाके के रहने वाले रामकिशन, मनीष, और पूजा देवी एक ही बाइक पर सवार होकर यमुना पार से खेतों में काम करके अपने घर लौट रहे थे. तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार सिर के बल नीचे गिर पड़े.

3 की मौके पर हि मौत 
हादसे में रामकिशन (पुत्र कमलेश, निवासी नगरिया जलालपुर फिरोजाबाद), मनीष (पुत्र मेवाराम, निवासी नगरिया मेमोरी कला थाना डौकी), और सूरज (पुत्र पूरन सिंह, निवासी नगला सिंधी फिरोजाबाद) की मौके पर ही मौत हो गई. पूजा देवी गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. 

संतकबीरनगर कैबिनेट मंत्री की बोलेरो ट्रैक्टर से टकराई  
संतकबीरनगर जिले के भुजैनी इलाके में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के काफिले की बोलेरो गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई. यह हादसा सोमवार रात को हुआ, जब मंत्री गोरखपुर में गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के 35वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.

बोलेरो गाड़ी में सीआईएसएफ के जवान सवार थे
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कांटे चौकी स्थित भुजैनी पेट्रोल पंप के पास हुई. बोलेरो गाड़ी में सीआईएसएफ के जवान सवार थे, जो मंत्री की सुरक्षा में तैनात थे. टक्कर के चलते बोलेरो में सवार तीन जवान और ड्राइवर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मंत्री नंद गोपाल नंदी तुरंत सक्रिय हुए और अपनी गाड़ी से घायलों को बस्ती के एक निजी अस्पताल पहुंचाया.

दो जवानों के सिर में और एक के हाथ में चोटें आई हैं
डॉक्टरों के मुताबिक, दो जवानों के सिर में और एक के हाथ में चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद मंत्री घायल जवानों को लेकर मेदांता, लखनऊ के लिए रवाना हो गए. हादसे की खबर सुनकर बस्ती के एडिशनल एसपी और सीओ सिटी भी अस्पताल पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Sambhal News: हिंसा, साजिश या कुछ और... संभल में न्यायिक जांच आयोग की टीम ने डेरा डाला

यह भी पढ़ें : उत्‍तरकाशी में आज महापंचायत, संभल के बाद बाड़ाहाट में मस्जिद को लेकर मचा घमासान

Trending news