नई दिल्लीः एक्टर गोविंदा (Govinda) कुछ दिनों पहले 'द कपिल शर्मा शो' में मेहमान बनकर पहुंचे थे. इस दौरान कृष्णा अभिषेक शो में मौजूद नहीं थे. जब लोगों ने उनकी अनुपस्थिति पर सवाल किए, तो कृष्णा ने इस पर रिएक्ट किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शो में न आने का किया था फैसला
कृष्णा ने बॉम्बे टाइम्स से हुई बातचीत में कहा, 'चीची मामा के शो में आने की बात मुझे लगभग 10 दिन पहले पता लगी थी. चूंकि सुनीता मामी उनके साथ नहीं आ रही थीं तो टीम को लगा कि मुझे परफॉर्म करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. पिछले साल सुनीता मामी नहीं चाहती थीं कि मैं उनके सामने परफॉर्म करूं. लेकिन इस बार मैंने खुद ही शो में न आने का फैसला किया था.'


कॉमेडी करना होता मुश्किल
वह आगे बताते हैं, मेरे गोविंदा मामा के साथ अच्छे रिश्ते हैं. खैर, इस अनबन से मैं काफी प्रभावित हुआ हूं. जब दो लोगों के बीच रिश्ते खराब हो जाते हैं, तब उनके बीच कॉमेडी करना मुश्किल होता है.
कृष्णा शो में इसलिए भी नहीं आए, क्योंकि उन्हें लगता है कि मामा उनकी बात का बुरा मान सकते थे. अगर कृष्णा और गोविंदा शो में आते, तो माहौल जबर्दस्त होता. 


मामा से जताई नाराजगी
कृष्णा ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन के समय मामा गोविंदा से सपंर्क करने की कई बार कोशिश की थी. कृष्णा मामा से इसलिए भी नाराज हैं, क्योंकि वह उनके बच्चों के बीमार होने पर उन्हें अस्पताल देखने नहीं आए थे. 
कृष्णा दिल का हाल बयां करते हैं. वह कहते हैं, 'आखिर कब तक मैं विवादों को सुलझाने की कोशिश में लगा रहूंगा. दुख होता है. अगर वह मुझसे नहीं मिलना चाहते तो मैं भी उनसे नहीं मिलना चाहता.'


हालांकि, कृष्णा ने विवाद सुलझने की उम्मीद भी जताई है. वह मानते हैं कि कपिल ही उनके बीच सुलह करा सकते हैं. जब गोविंदा अगली बार शो में आए तो ऐसा संभव हो सकता है, पर हाल-फिलहाल ऐसा मुमकिन नहीं लगता.


मनोरंजन की और खबरें पढ़ें


Video-