DME Assam Jobs: असम चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने बंपर भर्तियां निकाली है. यहां स्टाफ नर्स, तकनीशियन, असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट समेत कई पदों पर भर्तियां होनी हैं. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां देख सकते हैं...
Trending Photos
DME Assam Recruitment 2024: अगर आप मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये आपके लिए एक अच्ची अपॉर्चुनिटी है. बता दें कि चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, असम ने राज्य के कई डेंटल, नर्सिंग, मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों, पैरामेडिकल संस्थानों में ग्रेड III के रिक्त पदों के लिए वैकेंली निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.assam.gov.in पर जाकर यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए डीएमई असम स्टाफ नर्स, तकनीशियन और ग्रेड III के तहत अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती अभियान के तहत स्टाफ नर्स, तकनीशियन समेत तमाम पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 9 दिसंबर 2024 है.
इतने पदों पर होगी बहाली
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1070 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
आयु सीमा
आवेदक की आयु 1 जनवरी 2025 तक न्यूनतम 18 साल होनी चाहिए. जबकि, इन पदों के लिए 40 साल से ज्यादा उम्र के कैंडिडेट्स आवेदन करने की पात्रता नहीं रखते हैं. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
डीएमई असम ग्रेड-III भर्ती के लिए कोई शुल्क भुगतान करने की जरूरत नहीं है.
ऐसे होगा चयन
डीएमई असम ग्रेड-III भर्ती के लिए उम्मीदवारों क चयन प्रक्रिया के तहत तीन राउंड्स क्लियर करने होंगे.
लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले डीएमई असम की आधिकारिक वेबसाइट dme.assam.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर करियर सेक्शन में जाए.
ग्रेड-III भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और अच्छी तरह से जांच लें.
यहां मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भर दें.
स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें.
दर्ज की गई डिटेल्स को वेरिफाई करें और आवेदन जमा करें.
इसके बाद आवेदन का एक प्रिंटआउट निकाल लें.