37 की उम्र में जुड़वां बच्चों की मां बनीं श्रद्धा आर्या, दिखाई ट्विन्स की पहली झलक; फैंस दे रहे बधाई
Shraddha Arya Twins Baby: कुंडली भाग्य` फेम श्रद्धा आर्या के फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्ट्रेस 37 साल की उम्र में बन चुकी हैं और उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. साथ ही उनकी पहली झलक भी अपने फैंस के साथ शेयर की.
Shraddha Arya Twins Baby: फेमस टीवी शो 'कुंडली भाग्य' की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य मां बन गई हैं. उनके घर में दोहरी खुशियां आई हैं. जी हां, उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी ये है कि एक्ट्रेस ने एक नहीं, बल्कि दो बच्चों को जन्म दिया है. उनका पहला पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है, जिसमें बच्चों की झलक भी दिखाई दे रही हैं. फैंस उनको भर-भर कर बधाई दे रहे हैं और उनके मां बनने पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
हाल ही में श्रद्धा आर्य ने मां बनने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी गोद में अपने जुड़वां बच्चों को कैरी कर अपना प्यार उन पर लुटाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ रही है. उन्होंने ये वीडियो अस्पताल से शेयर किया है. वीडियो में उनके पीछे रंग-बिरंगे बैलून लगे नजर हैं, जिन पर 'बेबी ब्वॉय' और 'बेबी गर्ल' लिखा हुआ है.
शादी के 3 साल बाद बनीं मां
शेयर की गई वीडियो में एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'खुशियों की दो छोटी-छोटी बंडल ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है. हमारा दिल अब पहले से कहीं ज्यादा खुशियों से भरा है'. उनकी इस वीडियो पर काफी बड़ी संख्या में फैंस लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं और उनका ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. श्रद्धा ने 2021 में इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की थी और दोनों दिल्ली में रहते हैं. शादी के 3 साल बाद अब वे जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने हैं.
फैंस दे रहे ढेर सारी बधाई
श्रद्धा आर्य के मां बनने के बाद टीवी सेलेब्स और फैंस से उनको खूब सारे बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने लिखा, 'ओह माय गॉड, कितने क्यूट हैं! नए पेरेंट्स को बधाई, दोनों बच्चों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद'. टीवी एक्टर धीरज धूपर ने भी शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा श्रृति झा, पूनम प्रीत, मुग्धा चापेकर जैसे कई सेलेब्स ने भी श्रद्धा को मां बनने की बधाई दी. फैंस भी श्रद्धा और उनके बच्चों को ढेर सारा प्यार भेज रहे हैं. बता दें, श्रद्धा ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.