अगले जन्म में क्यों सांप या सुअर बन जाते हैं लोग? मौनी रॉय ने शेयर किया गीता का ज्ञान
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी पोस्ट में लिखा, `यह इस बारे में बात करता है कि किस तरह जीवन के अंतिम पलों में मृत्युशय्या पर हम जो कुछ भी सोचते हैं, हम अगले जन्म में उसे ही प्राप्त करते हैं.`
नई दिल्ली: टीवी शो 'देवों के देव महादेव' (Devon Ke Dev Mahadev) में सती की भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों गीता का अध्ययन कर रही हैं. उन्होंने गीता के कुछ श्लोक और उनके अर्थ सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. मौनी रॉय (Mouni Roy) ने गीता की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'भले ही अध्याय 8 (भक्ति योग) पूरी तरह प्रेम और भक्ति के बारे में है लेकिन 8.5 और 8.6 से मुझे थोड़ा ज्यादा लगाव महसूस हुआ.
मौनी ने शेयर किया गीता का ज्ञान
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'यह इस बारे में बात करता है कि किस तरह जीवन के अंतिम पलों में मृत्युशय्या पर हम जो कुछ भी सोचते हैं, हम अगले जन्म में उसे ही प्राप्त करते हैं; उदाहरण के लिए जो सिर्फ भोजन के बारे में सोचते हैं वह सुअर के रूप में वापस आते हैं. जो पैसे के बारे में सोचता है वह सांप के रूप में वापस आता है.'
मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखी ये बात
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने लिखा कि राजा और योगी भारत (जिस पर हमारे भारतवर्ष का नाम है) के बारे में पढ़ें, अजामिल की कहानी इत्यादि पढ़ें; यही कारण है कि अपने पूरे जीवन को भक्ति/प्रेम के साथ जीना, हमारे मन, हृदय और आत्मा के लिए आध्यात्मिक रूप से समृद्ध जीवन जीना अत्यंत महत्वपूर्ण है.'
इन टीवी शोज में किया था काम
मालूम हो कि मौनी रॉय (Mouni Roy) 'देवों के देव महादेव' (Devon Ke Dev Mahadev) के अलावा सुपरहिट टीवी शो 'नागिन' (Naagin) का भी हिस्सा रह चुकी हैं. मौनी (Mouni Roy) ने लंबे वक्त तक टीवी जगत में काम किया है जिसके बाद अब वह पूरी तरह से सिल्वर स्क्रीन पर फोकस कर रही हैं. मौनी रॉय (Mouni Roy) अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और उनके करियर का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी के पति का सलमान खान ने उड़ाया मजाक, शमिता के सामने कही ऐसी बात
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें