Kanpur News: महिला बैंक मैनेजर को किसने दी मौत, मुंबई से झांसी तक परिजनों को 3 दिन भनक भी नहीं लगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2517376

Kanpur News: महिला बैंक मैनेजर को किसने दी मौत, मुंबई से झांसी तक परिजनों को 3 दिन भनक भी नहीं लगी

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक महिला बैंक मैनेजर का संदिग्ध अवस्था में शव मिला. जिसकी जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. पढ़िए पूरी खबर ... 

Kanpur Crime News

Kanpur Latest News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक महिला बैंक मैनेजर का संदिग्ध अवस्था में शव मिला. यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है. जब महिला के पिता ने भी कई बार कॉल करने के बाद बेटी से संपर्क न होने पर एक रिश्तेदार को घर भेजा, और तब जाकर यह घटना सामने आई. वहीं महिला को तीन दिनों से उनके पड़ोसी भी नहीं देख पाए थे. 
 
कल्याणपुर थाना क्षेत्र का मामला
यह घटना यूपी के कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गूबा गार्डन स्थित आनंद अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 403 में हुई. यहां रहने वाली मेघा नायक, जो फर्रुखाबाद स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में बैंक मैनेजर थी. पिछले तीन दिनों से घर से बाहर नहीं निकली थी. उनके पिता जो मुंबई में रहते हैं. वह लगातार पिछले तीन दिनों तक उसे कॉल कर रहे थे. लेकिन मेघा का फोन नहीं उठा. इसके बाद, पिता ने अपनी रिश्तेदार ऊषा देवी को सूचित किया. जिसके बाद मेघा के पिता के कहने पर वह औरैया के दिबियापुर से कानपुर पहुंचीं. 

तब पता चला
रिश्तेदार के घर पहुंची तो पता चला कि फ्लैट का दरवाजा बाहर से सेंट्रल लॉक था. ऊषा देवी ने अपने पास की चाबी से दरवाजा खोला और अंदर जाकर देखा कि मेघा का शव बेड पर पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि मेघा का पति शिवदत्त से तलाक हो चुका था और वह अकेले रहकर नौकरी कर रही थी.

एसीपी ने बताया 
एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मेघा मूल रूप से दिबियापुर की रहने वाली थीं. वहीं उनके माता-पिता मुंबई में रहते हैं. उनके पति शिवदत्त झांसी में लोको पायलट हैं. पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें तीन दिनों से मेघा को घर से बाहर जाते हुए नहीं देखा था. एसीपी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच तीनों कोणों से की जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया इसे स्वाभाविक मौत का मामला माना जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

और पढ़ें - फर्रुखाबाद में तीन हजार शस्त्र लाइसेंसधारी लापता, डीएम के आदेश से मचा हड़कंप

और पढ़ें - मोबाइल में रात में अश्लील चैट, बाथरूम की दीवार पर खून से लिखा चाचू... कैसे हुआ कांड

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news