खिसकने लगा ब्लाउज, इसे बार-बार एडजस्ट करती दिखीं मौनी रॉय, वायरल हुआ `सोन परी` का वीडियो
मौनी रॉय हमेशा ही अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर छाई रहती हैं. इस बार भी उन्होंने अपने किलर अंदाज से सबको अट्रैक किया है. मौनी की फोटोज वीडियो एक कार्यक्रम से सामने आई है जहां उनका काफी खूबसूरत अवतार देखने को मिला है. चलिए दिखाते हैं वीडियो.
टीवी से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली मौनी रॉय हमेशा अपने किलर लुक की वजह से छाई रहती हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस जरा हटकर होता है. हाल में ही एक इवेंट हुआ जहां उनका सोनपरी वाला लुक देखने को मिला. वह इस लुक में काफी अट्रैक्टिव तो ग्लैमरस दिख रही थीं. मगर कई जगह वह इस ड्रेस में अनकंफर्टेबल भी हो गईं. वह बार बार अपनी ड्रेस को सेट करते दिख रही थीं. चलिए दिखाते हैं मौनी रॉय का वीडियो.
बीती रात जीक्यू मेन ऑफ द ईयर का मौका था. जहां बॉलीवुड सितारों का मेला देखने को मिला. मौनी रॉय के अलावा तृप्ति डिमरी, पत्रलेखा, वरुण धवन, राजकुमार राव से लेकर जिम सरभ जैसे सितारे दिखे. सभी काफी स्टाइलिश आउटफिट में नजर आए. इसी दौरान मौनी रॉय का भी लुक देखने को मिला.
मौनी रॉय का लेटेस्ट लुक
सोशल मीडिया पर मौनी रॉय के ढेर सारे वीडियो फोटो वायरल हो रहे हैं. जहां वह गोल्डन रंग की थाई स्लिट गाउन में दिखीं. इस ड्रेस में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. मगर वह कई बार इस ड्रेस में असहज भी हो गईं. जब वह रेड कारपेट पर पोज देने आईं तो बार बार ड्रेस को सही करती दिखीं. हालांकि एक मिनट भी मौनी का कॉन्फिडेंस कम नहीं हुआ. उन्होंने जोरों शोरों के साथ पोज दिए.
फैंस ने की तारीफ
मौनी रॉय ने इस स्लिट ऑफ शोल्डर गाउन के साथ गोल्डन मैचिंग इयरिंग कैरी किए तो हाई हील्स भी. उनका मेकअप भी काफी सटल था जो कि उनपर काफी जच रहा था. सोशल मीडिया पर आए वीडियो पर फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
मौनी रॉय का कामकाज
मौनी रॉय के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार के साथ डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म गोल्ड थी. इसके बाद वह ब्रह्मास्त्र जैसे प्रोजेक्ट में भी नजर आईं. कुछ समय पहले वह सुल्तान ऑफ दिल्ली और शोटाइम जैसी वेब सीरीज में भी नजर आई थीं. वहीं करण कुंद्रा के साथ टेम्टेशन आईलैंड शो को भी होस्ट करती दिखी थीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.