Mukesh Khanna: 'शक्तिमान' (Shaktimaan) बनकर टेलीविजन पर कई साल तक राज करने वाले मुकेश खन्ना ने हाल ही में रणवीर सिंह को खरी खोटी सुनाई थी. लेकिन अब लगता है कि मुकेश  खन्ना का गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ. 'शक्तिमान' के चेहरे को लेकर मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड के कई सितारों के नाम को रिजेक्ट कर दिया है. इतना ही नहीं एकता कपूर और कपिल शर्मा को भी जमकर खरी खोटी सुनाई है. जानिए मुकेश खन्ना ने आखिर क्या कहा कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजय, अक्षय, शाहरुख को किया रिजेक्ट
मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को सुनाने के बाद बॉलीवुड के बाकी सितारों पर निशाना साधा है. मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' के लिए सिनेमाजगत के बाकी चेहरों पर बात करते हुए कहा- 'ना तो शाहरुख खान, ना अजय देवगन, ना अक्षय कुमार और ना ही टाइगर श्रॉफ...शक्तिमान के लिए जो चेहरा चाहिए वो इनमें से किसी के पास नहीं है. इन लोगों की एक निश्चित छवि है. हमें एक ऐसा शक्तिमान चाहिए जो बच्चों को कुछ सिखा सके. अगर आप मुझसे पूछेंगे तो यही कहूंगा कि एक नया चेहरा होना चाहिए.'


 



 


 



 


'महाभारत' का सत्यानाश कर दिया
मुकेश खन्ना ने डिजिटल कमेंट्री से बात करते हुए एकता कपूर को भी खूब सुनाया है. मुकेश खन्ना ने कहा- 'मैं एकता कपूर के खिलाफ बोल गया तो कल को एकता फिल्म बनाएगी तो मुझे नहीं लेगी. मैं उससे बाहर हूं. मुझे किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं आता. तू क्या काम देगी कामचोर, तूने तो महाभारत का सत्यानाश कर दिया. इस बात को बोलने का दम किसी और में नहीं है.' 


'शक्तिमान' के लिए रणवीर सिंह का नाम सुन बौखला गए मुकेश खन्ना, बोले- 'किसी और देश में जाओ जहां पर...'



 


नहीं पसंद आया कपिल का सवाल
इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा की भी जमकर फटकार लगाई है. एक्टर ने कहा वो राम की इज्जत नहीं करता तो भीष्म पितामह की क्या करेगा. मुझे उसका सवाल पसंद नहीं आया. जब उसने अरुण गोविल से कहा था- 'देखो देखो ये भी वीआईपी अंडरवियर पहनता है. इसी वजह से मैं शो में नहीं गया.'