Neha Kakkar New Song: रीमिक्स का जमाना है और पुराने गानों को नए अंदाज में तैयार कर दिखाने में किसी को कोई परहेज नहीं लेकिन आपत्ति तब हो जाती है जब अच्छे खासे गाने का सत्यानाश हो जाए. ऐसा ही करने का इल्जाम इन दिनों नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) पर लग रहा है. 90 का हिट सॉन्ग ‘मैंने पायल है छनकाई’(Maine Payal Hai Chhankai) के साथ जैसे ही छेड़छाड़ हुई तो निशाने पर आ गईं नेहा. दरअसल, नए रूप में गाना लोगों को पसंद आया है लेकिन इसे नापसंद करने वालों की संख्या कहीं ज्यादा है उनमें से कुछ तो गाने का सत्यानाश करने के लिए नेहा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इशारे-इशारे में ऑरिजिनल सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) ने भी गाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. वहीं अब नेहा ने बिना किसी का नाम लिए सभी को करार जवाब दे डाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेहा ने शेयर की लंबी-चौड़ी पोस्ट 
नेहा कक्कड़ ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की. सिंगर ने लिखा- बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें इतनी कम उम्र में प्यार, फेम, पैसा, सुपरहिट सॉन्ग, हर उम्र के फैन मिलते हैं. ये सब मुझे मेरे टैलेंट, मेहनत, पैशन और पॉजीटिविटी के लिए मिला है. तो आज मैं भगवान को इसके लिए थैंक्यू बोलना चाहूंगी. मैं भगवान की सबसे स्पेशल बच्ची हूं. इसलिए थैंक्यू गॉड.



नेहा ने इस पोस्ट में ना तो किसी का नाम लिया और ना ही कोई सफाई दी लेकिन इस मैसेज से ये साफ हो चुका है कि इशारा किस ओर था. हेटर्स को ऐसा तगड़ा जवाब देकर नेहा ने साबित कर दिया कि उन पर किसी तरह की ट्रोलिंग का कोई असर नहीं है. मैंने पायल है छनकाई 90 के दशक में फाल्गुनी पाठक ने गाया था. इस गाने के साथ लोगों की कई यादें जुड़ी हैं लिहाजा ये गाना उनके काफी करीब हैं. ऐसे में नए अंदाज में इसे सुनने के बाद लोगों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर