Kanpur Hindi News: यूपी के कानपुर से एक अजीबोगरीब प्रेम का मामला सामने आया है. जहां पर प्रेमिका बालिग होने का 6 महीने से इंतजार कर रही थी. जब वह बालिग हुई उसी के दूसरे दिन प्रेमी के घर जा पहुंची गई. उसके बाद गजब की किया ड्रामा.
Trending Photos
Kanpur Latest News: कानपुर देहात के साढ़ थाना क्षेत्र में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. यहां एक युवती ने अपने बालिग होने का छह महीने तक इंतजार किया और 18 साल की होते ही अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. उसने युवक के परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिससे घर वाले चौंक गए. मामला पुलिस तक पहुंचा, जहां थाने में ही दोनों की शादी कराई गई.
कहां का है मामला?
बरईगढ़ गांव की ज्योति का छह महीने पहले महेश नाम के युवक से प्रेम संबंध बना. दोनों अक्सर मिलते थे और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया था. लेकिन, उस समय ज्योति नाबालिग थी. उसने 31 दिसंबर को अपना 18वां जन्मदिन मनाया और अगले ही दिन यानी 2 जनवरी को अपने प्रेमी के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंच गई.
परिजनों का विरोध और पुलिस का हस्तक्षेप
महेश के परिवार ने पहले शादी के प्रस्ताव का विरोध किया और युवती से बहस शुरू कर दी. गांववालों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई.
थाने में हुई शादी
थाने में दोनों परिवारों के बीच लंबी बातचीत हुई. महेश के परिजन चाहते थे कि शादी कुछ दिन बाद हो, लेकिन ज्योति ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. उसने स्पष्ट किया कि उसने पहले ही अपनी उम्र पूरी होने का इंतजार किया है और अब वह और इंतजार नहीं करेगी.
युवती को अच्छी तरह पता था कि नाबालिग होने पर शादी कानूनन गलत होती. इसलिए उसने बालिग होने के तुरंत बाद शादी करने का निर्णय लिया. पुलिस और परिजनों की सहमति से थाने के ही एक मंदिर में दोनों की शादी कर दी गई.
थाना प्रभारी का बयान
साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने कहा कि दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे के साथ रहना चाहते थे. परिजनों की सहमति से उनकी शादी कराई गई.
इसे भी पढे़ं: Kanpur News: मशहूर पब की न्यू ईयर पार्टी में बवाल, लड़कियों को बाथरूम में खींचा-छेड़छाड़, भागा आरोपी
18 साल की शादी में 25 बार घर से भागी बीवी, नखरों से परेशान अफसर ने पुलिस से लगाई गुहार