Neha Marda perform Chhath Puja: नेहा मर्दा को पॉपुलैरिटी मिली थी सालों पहले आए शो बालिका वधू से. जिसने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया. वहीं भले ही वो एक्टिंग को अलविदा कह चुकी हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती है. अब नेहा मर्दा (Neha Marda) ने छठ पूजा करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. जिसमें वो पूरे रीति रिवात से परिवार संग पूजा करती दिख रही हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेहा मर्दा कभी आलता लगाती दिख रही हैं तो कभी नाक तक सिंदूर लगाए...इतना ही नहीं हाथ में सूप लेकर पानी में खड़ी होकर सूर्य को अर्घ्य देतीं वो नजर आ रही हैं. हर रस्म को नेहा पूरे रीति-रिवाज से निभा रही हैं. इस दौरान उनके पति और उनका परिवार भी साथ नजर आ रहा है. 



इस वीडियो पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. 



मां बनने के बाद किया व्रत
छठ पूजा का व्रत संतान के लिए ही किया जाता है. कुछ समय पहले ही नेहा मां बनी हैं. शादी के 10 साल बाद उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है जिसके साथ तस्वीरें वो शेयर करती रहती हैं. उनकी गोदभराई और मैटरनिटी शूट भी काफी वायरल हुआ था. वैसे आपको बता दें कि नेहा मारवाड़ी फैमिली से हैं लेकिन 2012 में उन्होंने पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की. यही वजह है कि उनके ससुराल में छठ पूजा की जाती है. 


एक शो ने दिलाया फेम
नेहा मर्दा एक शानदार डांसर हैं. उन्होंने 2004 में बूगी वूगी में पार्टिसिपेट किया था. इसके बाद वो टीवी की एक्टिंग की दुनिया से जुड़ीं. घर एक सपना, ममता, कहे ना कहे जैसे सीरियल में दिखीं नेहा को पहचान मिली बालिका वधू से. जिसमें उन्होंने गहना नाम की लड़की का किरदार निभाया था. खासतौर से उन्हें ‘ताई सा’ कहा जाता है. 2021 से वो ब्रेक पर हैं. आखिरी बार उन्हें मीत-बदलेगी दुनिया की रीत में स्पेशल अपीयरेंस में देखा गया था.