Nia Sharma on Tv: टीवी शोज में ढेरों किरदारों से नाम कमा चुकीं निया शर्मा (Nia Sharma) बीते चार साल से सिर्फ रियलिटी शोज कर रही हैं. जिसमें 'खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखलाजा सीजन 10' शामिल है. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर एक्ट्रेस डेली सोप से इतने वक्त से दूर क्यों हैं. इस सवाल का जवाब निया शर्मा ने हाल ही में दिया. साथ ही इन शोज को ना करने की पीछे की वजह भी बताई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है वजह?
'पीटीआई से बात करते हुए निया ने कहा- 'ये फैसला मैंने इसलिए लिया था क्योंकि ओवरऑल बीते चार सालों में टीवी की टीआरपी काफी कम हो गई है. ज्यादातर शोज 3 महीने में बंद हो रहे हैं. जिस तरह के मैंने पहले शोज किए वो लंबे वक्त तक चले. मुझे ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं करना जो आए और जल्दी ऑफ एयर हो जाए, और लोगों को उसके बारे में कानों कान खबर ना हो. इसी वजह से मैंने इतने सालों तक वैसे एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट नहीं किए. कोई भी श्योर नहीं था. यहां तक कि जो रोल्स मुझे ऑफर हुए मैं उनसे कनेक्ट नहीं हो पाई. जितने भी शोज मुझे ऑफ एयर हुए थे वो सब तीन महीने के अंदर ही ऑफ एयर हो गए. बाद में मुझे लगा कि अच्छा ही किया जो नहीं किया.'


 



शादी से 6 दिन पहले चुपके से ससुराल वालों से मिलने पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा, सास-ससुर संग ऐसे आईं नजर 


 


टीवी इंडस्ट्री में कई दिक्कतें
निया शर्मा ने कहा कि 'टीवी इंडस्ट्री में कई सारी दिक्कतें हैं. जैसे कि काम का पेमेंट देरी से मिलना, सेट पर उत्पीड़न और सेट का दिन पर दिन होता टॉक्सिक माहौल. मुझे ऐसा लगता है कि फिलहाल हालात में सुधार होने की संभावना कम लगती है. क्योंकि टीवी इंडस्ट्री का फोकस डेली प्रोग्राम को तैयार करने पर है.' 


 



चुपके से ससुराल वालों से मिलने पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा, कल्कि सितारों की फीस ने उड़ाए होश! 


'सुहागन चुड़ैल' में आ रहीं नजर
निया शर्मा इन दिनों 'सुहागन चुड़ैल' (Suhagan Chudail) शो में नजर आ रही हैं. ये शो 27 मई से कलर्स पर आ रहा है. इस शो के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं थोड़ी सी उन चीजों के लिए डिमांडिंग भी हो गई थी जो मुझे लगता है कि मैं डिजर्व करती हूं. जैसे कि अपने लिए एक लैविश वैनिटी वैन, एक अच्छी रकम. सुहागन चुड़ैल ऐसा शो है जो मेरी टर्म्स और कंडीशन के अनुसार फिट हुआ. '