Lalbaug Raja Staff Bad Behaviour with Actress: लाल बागचा राजा के दर्शन करने रोजाना लाखों लोग पहुंचते हैं और बप्पा का आशीर्वाद लेते हैं. लेकिन एक एक्ट्रेस के साथ इस पंडाल में कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर शेयर किया. ना केवल इस टीवी एक्ट्रेस के साथ पंडाल स्टाफ ने बदतमीजी की बल्कि धक्का भी दिया. ये टीवी एक्ट्रेस 'पंड्या स्टोर' एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप है जिन्होंने इस सीरियल में ऋषिता का रोल निभाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिमरस संग हुई बदतमीजी
सिमरन अपनी मां के साथ गुरुवार (12 सितंबर) को लाल बागचा राजा के दर्शन करने गई थीं. लेकिन उनके साथ ऐसा हादसा हो गया जिसे सोच सोचकर एक्ट्रेस का बुरा हाल है. सिमरन ने इस इंसीडेंट को सोशल मीडिया पर शेयर किया. एक्ट्रेस ने लिखा- 'लाल बागचा राजा में ऐसा हादसा हुआ जिसने मेरा दिल तोड़ दिया है. मैं आज मां के साथ लाल बागचा राजा के दर्शन करने गई थी.लेकिन हम लोगों का एक्सपीरियंस इतना खराब गया कि उसके बारे में सोचकर कलेजा बैठा जा रहा है. इस पंडाल के एक पुरुष ने मेरी मां का फोन छीन लिया, जब वो अपने फोन से फोटो क्लिक कर रही थीं. वो भी तब जब वो लाइन में लगी हुई थीं मेरे पीछे और दर्शन करने का मेरा टर्न था. जब उन्होंने फोन लेने की कोशिश की तो उसने उन्हें धक्का दे दिया.'


कॉकरोच से भयंकर डरते हैं अमिताभ बच्चन, एक दिया बंद करके किया ऐसा एक्सपेरिमेंट, नतीजा देख हो गए थे शॉक्ड



 


बाउंसर का भी गंदा बर्ताव
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'जब मैं इस मैटर में आई तो बाउंसर्स ने मेरे साथ भी खराब बर्ताव किया. मैंने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया तो मेरा फोन खींचने की कोशिश की. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैं बार-बार कह रही हूं कि मत करो, क्या कर रहो हो आप. जब उन्हें पता लगा कि मैं एक एक्ट्रेस हूं तो वो पीछे हटे. मुझे पता है कि बहुत भीड़ है और उसे हैंडिल करना मुश्किल है. लेकिन इस तरह का बर्ताव ठीक नहीं है.' 


'मैं इस वीडियो को शेयर कर रही हूं ताकि पंडाल ऑर्गेनाइजेशन के लोग इसे देंखे और इस इशू को रिजॉल्व करें. जो लोग दर्शन के लिए आए हैं उनकी इज्जत करें. सब लोग एक साथ मिलकर ही पॉजिटिव महौल बना सकते हैं.'


किडनैपिंग के चंगुल में फंस गए थे राजेश पुरी, अवॉर्ड फंक्शन के बहाने रची गई थी पूरी प्लानिंग



 


फैंस कर रहे रिएक्ट
एक्टेस के साथ हुए इस इंसीडेंट के बाद फैंस और सेलेब्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और इस बर्ताव का विरोध भी कर रहे हैं. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.