`गुम है किसी के प्यार में` की पाखी का छलका दर्द, कहा- गाली ही बन गया मेरा दूसरा नाम

`गुम है किसी के प्यार में` (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) को असल जिंदगी में काफी मुसीबतों को सामना करना पड़ रहा है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लोग अब गाली देने लगे हैं.

1/6

पाखी को लग रहा डर

टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) धीरे-धीरे लोगों का पसंदीदा शो बनता जा रहा है. शो में सई और विराट की प्यारी सी नोंकझोंक भरी प्रेम कहानी लोगों को खूब पसंद आती है. शो में पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा इन दोनों के बीच दरार डालना चाहती है. लेकिन पाखी का ये किरदार ऐश्वर्या पर भारी पड़ रहा है. हालात यह है कि ऐश्वर्या अब सोशल मीडिया अकाउंट खोलने से भी डर रही हैं. (Pic Credit: Aishwarya Sharma Instagram)

2/6

ट्रोलिंग से परेशान हो चुकी हैं ऐश्वर्या

जी हां, 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में ऐश्वर्या शर्मा पाखी का रोल निभा कर ऑनलाइन ट्रोलिंग की शिकार हो रही हैं. लोग उन्हें भद्दे-भद्दे कमेंट्स करते हैं और गालियां भी देते हैं और इन सब चीजों से ऐश्वर्या शर्मा तंग आ चुकी हैं. आपको बता दें, शो में विराट भले ही पाखी को पसंद ना करता हो लेकिन असल जिंदगी में पाखी और विराट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और यह जोड़ा आए दिन एक-दूसरे के साथ फोटो और वीडियोज शेयर करता ही रहता है. लेकिन इन्हीं पोस्ट की वजह से ऐश्वर्या को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. (Pic Credit: Aishwarya Sharma Instagram)

3/6

गाली बना मेरा दूसरा नाम

अब ट्रोल्स का असर ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की पर्सनल लाइफ पर पड़ रहा है ट्रोल्स उनके रिश्ते के बारे में पर्सनल कमेंट कर रहे हैं. ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में बताया कि शुरुआत में मैं पाखी का किरदार निभाने के लिए लोगों से मिलने वाले प्यार-नफरत के माहौल का आनंद ले रही थी, जो शो में दूसरी महिला है. लेकिन चीजों ने हाल ही में एक बदसूरत मोड़ ले लिया है. यह बहुत परेशान करने वाला है. लोगों को यह महसूस करने की आवश्यकता है कि मैं एक काल्पनिक चरित्र निभा रहा हूं. वे गालियां देते हैं और टिप्पणी करते हैं कि मुझे मर जाना चाहिए. मुझे सीधे मैसेज करने के अलावा, लोग मुझे भद्दी टिप्पणी करते हुए टैग करते हैं. मेरा मतलब है कि bit** मेरा दूसरा नाम बन चुका है. (Pic Credit: Aishwarya Sharma Instagram)

4/6

नील से शादी करने जा रही हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने बताया, 'अगर मैं अपने निजी जीवन से संबंधित कुछ भी ऑनलाइन पोस्ट करती हूं, तो वे मुझे परेशान करना शुरू कर देते हैं. मेरी सगाई नील से हुई है, जो धारावाहिक में मेरे को-स्टार है. मैं इस यूजर्स को लेकर उनकी कोई मदद नहीं कर सकती हूं. मुझे उनके बारे में अपने अकाउंट पर पोस्ट करना पसंद है, लेकिन फिर लोग मुझे एक इनसिक्योर वूमन कहते हैं. मैं वास्तविक जीवन में नील से शादी कर रही हूं और मैं लोगों से इस तथ्य को वास्तव में स्वीकार करने का अनुरोध करूंगी. अब तो मुझे अपना सोशल मीडिया अकाउंट तक खोलने में डर लगने लगा है.' (Pic Credit: Aishwarya Sharma Instagram)

5/6

ऐश्वर्या को लग रहा शादी का डर

ऐश्वर्या (Aishwarya Sharma) का कहना है कि ट्रोलिंग को ऑनस्क्रीन किरदारों तक ही सीमित रखना चाहिए. जब तक मेरे शो के किरदार को ट्रोल किया जा रहा था, मुझे कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन अब मुझे ट्रोल किया जा रहा है. मैं चाहती हूं कि यह रुक जाए क्योंकि इससे मुझे वाकई दुख होता है, मैं यह सोचकर चिंतित हो जाती हूं कि जब मेरी नील से शादी होगी तो क्या होगा. (Pic Credit: Aishwarya Sharma Instagram)

6/6

क्या चल रहा है सीरियल में...

'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों सम्राट की एंट्री हो चुकी है. वह पाखी को तलाक देना चाहता है. चव्हाण निवास में इस फैसले लेकर अफरा-तफरी मच गई है. उधर पाखी विराट के साथ अपनी जिंदगी बिताने की सोचेगी और दूसरी तरफ सई भी अपनी शादी को बचाने की कोशिश करेगी. (Pic Credit: Aishwarya Sharma Instagram)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link