'जानते हैं कैसे हराना है...', ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए तैयार अफ्रीका, खूंखार पेसर ने भरी हुंकार
Advertisement
trendingNow12592179

'जानते हैं कैसे हराना है...', ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए तैयार अफ्रीका, खूंखार पेसर ने भरी हुंकार

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की खिताबी भिड़ंत होनी है. 11 से 16 जून के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होने वाले इस फाइनल से पहले स्टार पेसर कगिसो रबाडा के इरादे मजबूत दिखे.

'जानते हैं कैसे हराना है...', ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए तैयार अफ्रीका, खूंखार पेसर ने भरी हुंकार

Australia vs South Africa, WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के दोनों फाइनलिस्ट सामने आ चुके हैं. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार इसके खिताबी मुकाबला खेलने की तैयारी कर रहा है. टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से मिली हार के साथ ही लंबे समय तक खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने की रेस से बाहर हो गई. साउथ अफ्रीका के स्टार पेसर कगिसो रबाडा ने WTC फाइनल को लेकर हुंकार भरते हुए कहा है कि उनकी टीम को पता है ऑस्ट्रेलिया को कैसे हराना है.

'महाजंग' को तैयार साउथ अफ्रीका 

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराना कोई नई बात नहीं है, जिसके खिलाफ उनकी टीम इस साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत पर छह विकेट से जीत के साथ सीरीज 3-1 से जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया. 

दुनिया को मिलेगा नया चैंपियन? 

साउथ अफ्रीका पहले ही फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुका था. रबाडा ने साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत के बाद सुपरस्पोर्ट पर कहा, 'इसमें अभी काफी समय है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसा बड़ा मौका आपको इसके लिए तैयार कर देता है.' देखना दिलचस्प होगा कि क्या दुनिया को साउथ अफ्रीका के रूप में नया टेस्ट चैंपियन मिलेगा या ऑस्ट्रेलिया अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब होगी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अब तक यह खिताब जीतने में सफल रही हैं.

'जानते हैं कैसे हराना है'

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका अंडरडॉग के रूप में शुरुआत करेगा, लेकिन रबाडा उलटफेर करने के प्रति आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, 'साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है, क्योंकि हम क्रिकेट काफी हद तक एक जैसा खेलते हैं. हम कड़ी मेहनत करते हैं. हम जानते हैं कि वे हमारे सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे लेकिन हम यह भी जानते हैं कि उन्हें कैसे हराना है.'

रबाडा के नाम सबसे ज्यादा विकेट

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीजन में रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. 77 विकेटों के साथ भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस ने 73 विकेट लेकर दूसरा स्थान पक्का किया हुआ है. रबाडा ने मौजूदा WTC साइकिल में अब तक 10 टेस्ट मैच खेलते हुए 47 विकेट चटकाए हैं. फाइनल में साउथ अफ्रीका के लिए वह एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

Trending news