Poonam Pandey Confession: लॉक अप में पूनम पांडे का पैंतरा, कुछ समझ नहीं आया तो वोटों के लिए टीशर्ट उतारने का कर दिया था वादा!
Poonam pandey News: पूनम पांडे लॉक अप में कमाल का खेल खेलती नजर आई थीं. वो वोट पाने के लिए हर हद को पार करती दिखीं वहीं एक बार तो पूनम पांडे ने टीशर्ट निकालने का ही ऐलान कर दिया था.
Poonam Pandey Lock Upp: हाल ही में लॉक अप में नजर आईं पूनम पांडे (Poonam Pandey) खूब सुर्खियों में रहीं. इसकी दो वजह थीं एक तो हर हफ्ते पूनम जो सीक्रेट रिवील कर रही थीं वो और दूसरा उनकी बोल्डनेस जिसके लिए वो हमेशा ही सुर्खियां बंटोरती रही हैं. वहीं अब लॉक अप से बाहर आने के बाद भी पूनम पांडे ने एक और खुलासा कर दिया है. उन्होंने मान लिया है कि घर में टीशर्ट उतारना उनकी वोट पाने की स्ट्रैटर्जी का हिस्सा था. जो पास हो गया.
वोटों के लिए उतारी थी टीशर्ट
हाल ही में लॉक अप से बाहर आईं पूनम पांडे ने एक इंटरव्यू में ये रिवील किया कि ये सब उनका वोट पाने के लिए एक पैंतरा था जो काम भी कर गया. दरअसल, बॉटम में आने से डरी पूनम पांडे को उस वक्त शो से बाहर होने का डर सता रहा था वो समझ नहीं पा रही थीं कि आखिर वो ऐसा क्या करें कि फैंस उनके लिए वोट करने लग जाएं. ऐसे में उन्हें जो सूझा उन्होंने वहीं कर दिया. उन्होंने सेफ होने पर टीशर्ट उतारने का ऐलान जेल में लगे कैमरों से किया. वहीं जैसे ही पूनम ने ये पासा फेंका ये काम कर गया.
जीत से एक कदम पीछे रह गईं पूनम पांडे
पूनम पांडे ने इस गेम शो को कितना बेहतर खेला ये हर किसी ने देखा और माना भी लेकिन फिर भी पूनम जीत से एक कदम पीछे रह गईं और बाजी मार ले गए मुनव्वर फारुखी. मुनव्वर इस शो के विनर रहे तो वहीं पूनम पांडे ने भी आखिर तक उन्हें कड़ी टक्कर दी. अगर मुनव्वर विजेता नहीं बनते तो जाहिर सी बात है कि पूनम पांडे जीत जातीं. वहीं शो में रहते हुए पूनम पांडे ने खूब खुलासे किए और वो चर्चा में बनी रहीं.
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें