'राम की कदर नहीं कर रहे...' आखिर क्यों मुकेश खन्ना को कपिल शर्मा पर आया गुस्सा? खूब सुनाई खरी-खोटी
Advertisement
trendingNow12558847

'राम की कदर नहीं कर रहे...' आखिर क्यों मुकेश खन्ना को कपिल शर्मा पर आया गुस्सा? खूब सुनाई खरी-खोटी

Mukesh Khanna: हाल ही में मुकेश खन्ना अपने एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा पर खूब भड़के. साथ ही उन्होंने कपिल शर्मा के शो में न जाने की वजह पर बात करते हुए उनके शिष्टाचार पर भी सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि एक अवॉर्ड फंक्शन में कपिल ने उनसे बात तक नहीं की.

Mukesh Khanna Angry On Kapil Sharma

Mukesh Khanna Angry On Kapil Sharma: 'महाभारत' के भीष्म पितामह और 'शक्तिमान' जैसे टीवी शोज से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले मुकेश खन्ना अपने बेबाद अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर ही अपने व्लॉग्स और इंटरव्यूज में अपनी बात खुलकर रखते हैं. साथ ही वो टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री और कलाकारों को लेकर भी अपनी बेबार राय रखते रहते हैं, हाल ही में उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके शो पर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि उन्हें कभी 'द कपिल शर्मा शो' का न्योता नहीं मिला और अगर मिलता भी, तो वे मना कर देते.

सिद्धार्थ कन्नन को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा कि कपिल शर्मा के शो में उन्हें अश्लीलता और डबल मीनिंग डायलॉग्स नजर आते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि 'महाभारत' के बाकी कलाकारों को शो में बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं गए. उन्होंने कहा, 'शो में शालीनता की कमी है. मैं ऐसे शो में जाना पसंद नहीं करूंगा'. मुकेश खन्ना ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उनकी क्या परेशानी थी, लेकिन उन्होंने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया. शायद अहंकार या शर्म बीच में आ गई होगी'. 

fallback

इसलिए शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते मुकेश 

उन्होंने बताया, 'गूफी पेंटल ने मुझे फोन करके बताया कि 'रामायण' के एक्टर्स को कपिल शर्मा के शो में बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है, महाभारत के एक्टर्स को भी बुलाया जाए. बाद में ऐसा ही हुआ, लेकिन मैं शो में नहीं गया. मुझे कपिल शर्मा शो में अश्लीलता नजर आती है. उनके डायलॉग्स डबल मीनिंग होते हैं और शालीनता की कमी लगती है. इसलिए मैंने साफ कह दिया कि मैं उस शो का हिस्सा नहीं बनूंगा'. उन्होंने आगे बताया, 'मैंने एक प्रोमो देखा था, जिसमें अरुण गोविल और उनकी टीम के बाकी लोग बैठे थे'.

'तैमूर को तो दिखा दो..' सैफ-करीना से मिले 'रूब बाबा', की ये खास रिक्वेस्ट; VIDEO में कैद हुआ मजेदार मोमेंट

राम का सम्मा नहीं करते हैं तो...

मुकेश खन्ना ने बताया, 'उस प्रोमो में कपिल शर्मा ने अरुण जी से पूछा, ‘आप बीच पर नहा रहे थे और लोग चिल्लाने लगे कि देखो, राम भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं’. इस पर अरुण जी ने मुस्कुराकर बात टाल दी, लेकिन अगर मैं होता तो चुप नहीं रहता. जिस इंसान की इमेज इतनी बड़ी है, उससे ऐसा बेहूदा सवाल पूछना गलत है. जब ये राम का सम्मान नहीं कर सकते, तो भीष्म पितामह का क्या करेंगे? मैंने उसी वक्त तय कर लिया कि मैं इस शो में कभी नहीं जाऊंगा'. मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शिष्टाचार पर भी सवाल उठाए. 

बगल में बैठ थे लेकिन एक हैलो तक नहीं कहा

उन्होंने बताया कि एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कपिल उनके पास बैठे थे, लेकिन उन्होंने बातचीत तक नहीं की. उन्होंने बताया, ‘कपिल मेरे बगल में 10 मिनट तक बैठे रहे, लेकिन उन्होंने हैलो तक नहीं कहा'. मुकेश खन्ना का कहना है कि कपिल अच्छे कॉमेडियन हैं, लेकिन उनमें अहंकार बहुत ज्यादा है. मुकेश खन्ना ने कहा कि इंडस्ट्री में शिष्टाचार बहुत जरूरी है. उन्होंने अमिताभ बच्चन का उदाहरण देते हुए बताया कि वे चार बार उनसे मिले हैं और हर बार बड़े आदर के साथ बात की है. लेकिन कपिल का ऐसा व्यवहार देखकर उन्हें बहुत निराशा हुई.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news