रघु राम ने क्यों किया `रोडीज` से किनारा? 11 साल बाद लिया ये बड़ा फैसला; बोले- `लोगों पर चिल्लाने..`
Raghu Ram: टीवी होस्ट और एंकर रघु राम और उनके जुड़वा भाई राजीव लक्ष्मण ने कई सालों तक रियलिटी शो `रोडीज` का हिस्सा रहे और दर्शकों का मनोरंजन किया. जब भी इन दोनों का नाम लिया जाता है, लोग अक्सर उनके गुस्से वाला अंदाज ही फैंस को याद आता है. हाल ही में रघु राम ने खुलासा किया आखिर उन्होंने 11 साल बाद ये शो क्यों छोड़ा?
Raghu Ram On Leaving Roadies: 'रोडीज' एक बहुत पॉपुलर रियलिटी शो रहा है, जिसमें रघु राम जज के तौर पर नजर आते थे. आज भी उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जहां वे कंटेस्टेंट्स को डांटते और सख्त अंदाज में बात करते नजर आते हैं. उनका गुस्सा और रूड बर्ताव लोगों को आज भी डरा देता है. हाल ही में रघु राम ने खुलासा किया कि उन्होंने ये शो 11 साल पहले क्यों छोड़ा था? उन्होंने बताया कि उन्हें जानबूझकर एग्रेसिव बनने के लिए कहा जाता था, जो उन्हें सही नहीं लगा.
हाल ही में अमीनजैज पॉडकास्ट में रघु राम ने बताया कि उस समय उनका व्यवहार ऐसा था जिससे लोगों को परेशानी हो सकती थी, लेकिन वे बस अपनी नौकरी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे ये नहीं जानते कि वो सही थे या गलत. अगर लोग उन बातों के लिए उनसे नफरत करते हैं, तो वो इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे. रघु राम ने बताया कि उम्र के साथ दबाव महसूस होता है और ऐसा ही उनके साथ भी हुआ. इसी दबाव और बढ़ती दखलअंदाजी की वजह से उन्होंने और राजीव ने रोडीज़ छोड़ने का फैसला किया.
लोगों पर चिल्लाने को कहते थे मेकर्स
रघु राम ने आगे बात करते हुए बताया कि शो में उन्हें लोगों पर चिल्लाने के लिए कहा जाता था. ये ऐसा था जैसे आपको उनकी शर्तों पर काम करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि ये एक्सपीरियंस अच्छा था, क्योंकि इससे सफलता मिलती थी, लेकिन आप खुद को खो देते हैं. रघु राम ने माना कि आज का 'रोडीज' मेकर्स की सोच के हिसाब से है, लेकिन वे इसे ऐसा नहीं चाहते थे. उन्होंने ये भी कहा कि उनका ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व उनकी पर्सनल लाइफ और समाज में हो रही चीज़ों का रिफ्लेक्शन था.
शेयर किया शो का एक खास किस्सा
रघु ने बताया कि उनकी इमेज हमेशा गुस्से वाले इंसान की बन गई थी, जबकि वे लोगों से वैसा ही व्यवहार करते हैं जैसा लोग उनसे करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आपसे उसी तरह पेश आऊंगा जैसे आप मुझसे. अगर कोई पहले से परेशान है, तो हम उससे प्यार से बात करेंगे'. उन्होंने रोडीज 9 के एक खास पल को याद किया, जहां एक कंटेस्टेंट, राजू बाबू चौधरी, जो वड़ा पाव का स्टॉल चलाता था, ने उनसे कहा, 'सर, प्लीज एक बार मुस्कुरा दीजिए. मैं गरीब परिवार से हूं. अगर आप डांटेंगे तो डर जाऊंगा'. ये सुनकर रघु ने उसे गले लगा लिया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.