पंकित ठक्कर के बाद रोनित रॉय के `अनुपमा` में एंट्री होने की खबरें तेज, अब एक्टर ने दे दिया जवाब
Anupamaa शो को लेकर कई सितारों की शो में आने की खबरें हैं. कुछ दिन पहले पंकित ठक्कर और अब एक और एक्टर के शो में आने की खबर है. इस बीच `अनुपमा` में एंट्री की खबरों को लेकर इस एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.
Anupamaa TV Show: जब से सुधांशु पांडे ने 'अनुपमा' शो से किनारा किया है नए वनराज शाह की तलाश शुरू हो चुकी है. इस सीरियल को छोड़ने के बाद पंकित ठक्कर का नाम साम आया वहीं अब एक और टॉप एक्टर के नाम की चर्चा तेज है. ये एक्टर रोनित रॉय है. रोनित ने अनुपमा में एंटर होने की खबरों पर रिएक्ट किया हैं.
नहीं कर रहे शो
रोनित रॉय ने फिल्मी बीट को दिए इंटरव्यू में शो में आने की खबरों पर रिएक्ट किया है. रोनित ने कहा कि वो वनराज शाह का रोल नहीं प्ले कर रहे हैं. शो में उनकी आने की जितनी भी खबरें है वो सब झूठी हैं. वो सिर्फ अफवाह है लेकिन उसमें कुछ भी सच नहीं है. रोनित रॉय ने फिलहाल तो शो में आने की खबरों से मना कर दिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि शो में कौन सा एक्टर वनराज शाह के रोल में नजर आएगा.
बीवी का अबॉर्शन करवाना चाहता था ये एक्टर, पहुंच गया था अस्पताल और फिर...
शो में फिलहाल वनराज है फरार
सुधांशु पांडे को शो छोड़ने के बाद अभी शो में किसी भी नए वनराज की एंट्री नहीं हुई है. ऐसे में मेकर्स फिलहाल एक जबरजस्त ट्विस्ट लेकर आए हैं जिससे वो दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बना रहे. शो में दिखाया जा रहा है कि शाह हाउस में कुछ लोग घुस जाते हैं और खुलासा करते हैं कि वनराज शाह करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया है.
ये एक्टर की ठुकरा चुके ऑफर
रोनित राय से पहले पंकित ठक्कर के शो में आने की खबरें आई थीं. लेकिन फिलहाल वो भी शो का हिस्सा नहीं बन पाए. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक पंकित ठक्कर अनुपमा में वनराज शाह का किरदार नहीं निभाएंगे. इन्होंने अपने बयान में कहा- 'मैं बस क्लियर करना चाहता हूं कि मैं अनुपमा शो नहीं कर रहा हूं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि एक्टर ने शो के लिए मॉक शूट किया था. लेकिन मेकर्स और एक्टर के बीचों बीच ठीक नहीं बैठी.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.