`मैं बच्चों को दूध नहीं पिला पा रही थी तो पति ने...`, जुड़वा बच्चों की मां रुबीना दिलैक का छलका दर्द
`शक्ति` फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की जुड़वा बेटियां हैं. उन्होंने हालिया एक पॉडकास्ट में बच्चों को ब्रेस्टफीड पर रिएक्ट किया है. चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ बताया है.
'शक्ति' फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की जुड़वा बेटियां हैं और अब वह एक साल की हो गई हैं. मगर बेटियों के साथ कामकाज और उनकी परवरिश उनके लिए कितनी चैलेंजिंग रही इसके बारे में उन्होंने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनकी डिलीवरी सी-सेक्शन हुई थी. इसके बाद उन्हें बच्चों को ब्रेस्ट-फीडिंग करवाने में काफी दिक्कत होती थी. इस मुश्किल वक्त में उनके हसबैंड ने उनकी काफी मदद की. साथ ही पूरी फैमिली भी काफी सपोर्टिव रही है. चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ बताया है.
रुबीना दिलैक ने कहा, 'मेरी डिलीवरी सी-सेक्शन से हुई. इसके बाद बच्चों को दूध पिलाना बहुत मुश्किल होता है. ब्रेस्ट फीड का मतलब है कि आपकी बॉडी से Oxytocin हार्मोन रिलीज होता है. तो इसे एन्जॉय करना चाहिए. तब मेरे पति अभिनव ने बहुत हेल्प की. उन्होंने समझाया कि तुम जितना स्ट्रेस लोगी उतनी चीजें इफेक्ट होगी.'
रुबीना दिलैक की जुड़वा बेटियां
उन्होंने आगे कहा कि जब तुम अपने बच्चे को गोद में लेते हो. दूध पिलाते हो, वो एहसास ही अलग होता है. उस दौरान ही आप अपने बेबी से कनेक्ट फील करते हो. तभी दूध ज्यादा प्रोड्यूस होता है. मालूम हो, रुबीना पिछले साल नवंबर में जुड़वा बेटियों की मां बनी थीं. उन्होंने बेटियों का नाम जीवा-इधा रखा है.
नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी आज, आउटफिट, वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक, जानें सबकुछ
रुबीना की शादी
मालूम हो, रुबीना हिमाचल के शिमला से आती हैं. आज भी वह पहाड़ों में खूब समय बिताती हैं. उनके पिता तो राइटर रहे हैं जिन्होंने कई फेमस बुक लिखी हैं. रुबीना ने एक्टर अभिनव शुक्ला संग 21 जून 2018 को शादी की थी. फिर 27 नवंबर 2023 को वह दो बेटियों की मां बनीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.