नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी आज, आउटफिट, वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक, जानें सबकुछ
Advertisement
trendingNow12542944

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी आज, आउटफिट, वेन्यू से लेकर गेस्ट लिस्ट तक, जानें सबकुछ

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी में पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन के पहुंचने की चर्चा भी है. वहीं कई बड़े नाम भी चल रहे हैं. चलिए बताते हैं नागार्जुन के बेटे की शादी में कौन कौन मेहमान आ सकते हैं.

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. सुपरस्टार नागार्जुन से लेकर नागा चैतन्य के तमाम दोस्त और स्टार्स इस शादी में शरीक हो सकते हैं. सबसे बड़ी डिटेल तो साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर आ रही है. अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली के साथ इस शादी में शरीक होंगे. चलिए बताते हैं कौन कौन शोभिता-नागा की शादी में शामिल हो सकते हैं.

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को हैदराबाद स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधेगे. 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने अल्लू अर्जुन के शादी में शामिल होने के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "अल्लू अर्जुन और उनका परिवार हैदराबाद में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी में शामिल होंगे.

नागा चैतन्य की शादी की गेस्ट लिस्ट
'पुष्पा' स्टार के साथ ही नागा और शोभिता की हाई-प्रोफाइल शादी में इंडस्ट्री की अन्य मशहूर हस्तियां भी शामिल होंगी. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि प्रभास, एसएस राजामौली जैसे बड़े सितारे भी शादी में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में राम चरण से लेकर महेश बाबू जैसे सुपरस्टार के नाम भी सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी तक गेस्ट लिस्ट को लेकर फैमिली ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

नागा और शोभिता की शादी के आउटफिट
शोभिता और नागा के वेडिंग अपडेट पर उनके फैंस की नजरें भी बनी हुई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शादी से पहले हुए कई रस्मों की झलक फैंस के साथ शेयर की. इन रस्मों में पेली कुटुरू, पेली राता, मंगलास्नानम है. यह रस्म लड़की के दुल्हन बनने से पहले किया जाता है.

'मेरा X अकाउंट एलन मस्क कर सकते हैं ब्लॉक...', क्यों सताया साउथ एक्टर शिवकार्तिकेयन को ये डर

तेलुगू ब्राह्मण परंपरा से होगी शादी
शोभिता अपनी शादी में कांजीवरम की सिल्क साड़ी पहनेंगी. यह जानकारी करीबी सूत्र ने दी है. बताया जा रहा है कि शोभिता सिल्क की कांजीवरम साड़ी पहनेंगी और नागा धोती कुर्ता पहनेंगे. नागा और शोभिता पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे, जिसकी रस्में 8 घंटे से भी ज्यादा चलेंगी. शादी तेलुगू ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार होगी.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news