Sumona Chakravarti: एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'द कपिल शर्मा शो' से काफी फेम कमाया है. सुमोना फिलहाल स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 14 में नजर आ रही हैं. सुमोना चक्रवर्ती अब अपने एक्टिंग के सफर में कुछ अलग करना चाहती हैं. सुमोना एक हार्डकोर विलेन से लेकर खुफिया अधिकारी तक के किरदार निभाना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वह फिक्शन में काम करना चाहती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैं हार्डकोर एक्शन, थ्रिलर या साइक्लोजिकल थ्रिलर करना चाहती हूं, क्योंकि मुझे डिजिटल (प्लेटफॉर्म) पर अपराध और खून-खराबा देखना पसंद है. मुझे उन्हें एक्सप्लोर करना अच्छा लगेगा. मैं एक हार्डकोर विलेन या खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाना पसंद करूंगी.''


शादी के आउटफिट चुनने में लगे थे सोनाक्षी सिन्हा को सिर्फ 5 मिनट, बोलीं- 'मां पूनम की साड़ी...'


'हम हमेशा अधिक और अलग काम करना चाहते हैं'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''एक्टर कभी भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होते, क्योंकि हम हमेशा अधिक और अलग काम करना चाहते हैं. मैंने फैसला लिया है कि मैं फिक्शन और विभिन्न प्रकार के कार्यों के जरिये अपनी इच्छा को संतुष्ट करना चाहती हूं. ओटीटी पर बहुत अच्छा काम हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि लोग मेरे साथ इसे तलाशने के लिए तैयार हैं.'' सुमोना ने आगे कहा कि वह 'होमलैंड', 'फौदा' और 'किलिंग ईव' जैसे फेमस इंटरनेशनल शोज जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहेंगी.


'भगवान भी नीचे आ जाए तो...', पायल मलिक की तलाक वाली खबर पर उड़े अरमान मलिक के होश


'यह उस तरह का काम है, जिसे मैं करना पसंद करूंगी'
सुमोना चक्रवर्ती ने कहा, ''मुझे 'किलिंग ईव' में विलेनले नाम के खलनायक की भूमिका और 'होमलैंड' में क्लेयर डेन्स द्वारा निभाई गई भूमिका पसंद है. ये वाकई अच्छे शो हैं. मुझे किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' और कोंकणा सेन शर्मा की (सेगमेंट 'द मिरर') 'लस्ट स्टोरीज 2' भी पसंद आई. यह उस तरह का काम है, जिसे मैं करना पसंद करूंगी.''



'यह जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है'
रोहित शेट्टी के रोमानिया में हुए शो 'खतरों के खिलाड़ी' को सुमोना चक्रवर्ती ने मुश्किल और दर्दभरा एक्सपीरियेंस बताया. उन्होंने कहा, ''यह एक रोलरकोस्टर राइड रही है. यह जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव है, क्योंकि जिस तरह के स्टंट करने और अनुभव करने को मिलते हैं, वे आपको बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्मों में भी करने को नहीं मिलेंगे. हर स्टंट कठिन था. मुझे नहीं लगता कि कोई पैसे देकर यह अनुभव प्राप्त कर सकता है.''