GK Quiz: ऐसा कौन सा पक्षी है, जो चलता है और उड़ता भी है, लेकिन कभी भी पेड़ पर नहीं बैठता?
Advertisement
trendingNow12565719

GK Quiz: ऐसा कौन सा पक्षी है, जो चलता है और उड़ता भी है, लेकिन कभी भी पेड़ पर नहीं बैठता?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: ऐसा कौन सा पक्षी है, जो चलता है और उड़ता भी है, लेकिन कभी भी पेड़ पर नहीं बैठता?

GK Quiz In Hindi: यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...

सवाल - ओलंपिक गेम्स का आयोजन कितने सालों के बाद होता है ?
जवाब - 4 सालों के बाद ओलंपिक गेम्स का आयोजन होता है. 

सवाल - भारत ने आखिरी बार हॉकी में गोल्ड मेडल कहां और कब जीता था?
जवाब - मास्को में साल 1980 में आखिरी बार गोल्ड जीतने के बाद भारत किसी भी फाइनल में नहीं पहुंचा है.

सवाल - भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ?
जवाब - भारत के ओलंपिक इतिहास में हॉकी ही एक ऐसा खेल है, जिसने हाईएस्ट पोजिशन हासिल की है. इस एक खेल के दम पर हमने राज किया. भारत ने हॉकी में अब तक 8 गोल्ड, 3 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर समेत कुल 12 मेडल देश को दिए हैं.

सवाल - किस जीव की जीभ पर भी दांत होते हैं?
जवाब - गीज एक तरह का हंस है जिसके जीभ में दांत होते हैं. घोंघे के दांत सामान्य दांतों की तरह नहीं होते. घोंघे के दांत उसकी जीभ पर पंक्तियों में व्यवस्थित होते हैं. 

सवाल - ऐसा कौन सा पक्षी है, जो चलता है और उड़ता भी है, लेकिन कभी भी पेड़ पर नहीं बैठता? 
जवाब - टिटोनी या टिटिहरी ही वो एकमात्र ऐसा पक्षी है, जो चलता भी है और उड़ता भी है, लेकिन पेड़ पर नहीं बैठता है. Red-wattled Lapwing पक्षी को scientific रूप से Vanellus Indicus कहा जाता है. टिटोनी मैदानों, झील या नदी के किनारों, जंगलों और खेतो में आसानी से नजर आ जाता है.  

Trending news