नई दिल्ली: हिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के चाइल्ड एक्टर्स को लोग खूब पसंद करते हैं. दर्शकों ने इन बच्चों को बचपन से बड़ा होते देखा है. शो का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) यानी पुरानी '​​सोनू' को लोग बहुत प्यार करते हैं. आक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव भी रहती हैं. अपनी एडवेंचर लाइफ की तस्वीरें भी वो फैंस के साथ साझा करती हैं. अब निधि का अनदेखा वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक्ट्रेस का अतरंगी अवतार देखने को मिला है. 


गोवा में निधि ने की खूब मस्ती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को निधि के दोस्त Ryora.Lights ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. निधि वीडियो में बेफिक्र अंदाज में नजर आ रही हैं. ये वीडियो उनके दोस्तों के साथ गोवा ट्रिप का है, जहां उन्होंने खूब मस्ती की है. कभी अंडर वाटर तो कभी बीच पर वो खूब जलवे बिखेरते नजर आई हैं. निधि का बिकिनी अवतार तो बहुत बार देखने को मिला है, लेकिन उनका ऐसा अवतार शायद ही आपने कभी देखा होगा. 


निधि का दिखा अतरंगी अवतार


निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने अलग-अलग बिकिनी और बोल्ड आउटफिट्स में वीडियो में आग लगा दी हैं. इस वीडियो में उनकी पूरी गोवा ट्रिप की मस्ती को दिखाया गया है. बता दें, वीडियो शेयर करने वाले इस दोस्त के साथ निधि भानुशाली और भी कई ट्रिप करती रहती हैं. रोड ट्रिप पर भी वो इसी के साथ गई थीं. निधि इस वीडियो में प्रेजेंटर बनी हैं तो वहीं उनके दोस्त ने वीडियो शूट और एडिट किया है. इस वीडियो में निधि के बोल्ड अवतार के साथ ही हिप्पी अवतार भी देखने को मिला है. 


बिकिनी वीडियो हुआ था वायरल


निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) की कई तस्वीरें और वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं. बता दें, कुछ दिनों पहले ही निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) का एक बिकिनी वीडियो खूब वायरल हुआ था. उस वीडियो में वो जंगल के बीचों-बीच एक तलाब में नहाती नजर आ रही थीं. इसके बाद भी उन्होंने बीच वीडियो शेयर किया था. पहले भी उनके बिकिनी वीडियो वायरल होते रहे हैं. निधि के कई फैंस उनसे यूट्यूब चैनल चलाने की भी गुजारिश कर रहे हैं, ताकि वो उनके वीडियो विस्तार से देख सकें. निधि भानुशाली लंबे वक्त से नई जगहों पर घूम रही हैं. 


 


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by @ryora.lights


अब शो का नहीं हैं हिस्सा 


बता दें कि निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनालिका यानी सोनू का किरदार निभाती थीं. सोनू टप्पू सेना की सबसे होशियार मेंबर है. अब इस किरदार को पलक सिधवानी निभा रही हैं. निधि और पलक से पहले झील मेहता ने ये किरदार निभाया था.


ये भी पढ़ें: Taarak Mehta फेम Nidhi Bhanushali की Photo Viral, सिर्फ ब्रा पहने आईं नजर