Palak Sindhwani Struggle: पापा से छिपकर तारक मेहता की ‘सोनू’ ने शुरू की थी मॉडलिंग, पता चलने पर पड़ी थी जबरदस्त डांट!
Palak Sindhwani Recalls her Struggle Days: पलक सिंधवानी आज टीवी का जाना माना नाम है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का रोल निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं पलक के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था क्योंकि उनके पिता ही इस प्रोफेशन के खिलाफ थे.
Palak Sindhwani Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले काफी समय से सोनू (Sonu) के रोल में पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) नजर आ रही हैं. जिन्हें इस किरदार में काफी पसंद भी किया जा रहा है. इस पॉपुलर शो का हिस्सा बनकर पलक को खास पहचान मिली है. इससे पहले पलक कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी थीं लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने उनकी किस्मत ही बदल दी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पलक सिंधवानी के पिता उनकी एक्टिंग के सख्त खिलाफ थे लिहाजा पलक ने उनसे छिपकर ही अपने करियर का आगाज किया था.
पिता को नहीं पसंद थी एक्टिंग और मॉडलिंग
अपने स्ट्रगल पीरीयड पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में पलक सिंधवानी ने बताया कि उनके लिए ये मुकाम हासिल करना इतना आसान नहीं था. क्योंकि उनके पिता इसके सख्त खिलाफ थे. लिहाजा उन्होंने पिता से छिपकर ही मॉडलिंग शुरू की और विज्ञापनों में काम करना शुरू किया था. जब ये बात पलक के पिता को पता चली तो वो काफी नाराज हुए थे और पलक को अपने पापा से काफी डांट खानी पड़ी थी. उन्होंने उस वक्त पलक को ये सब करने से खूब रोका था लेकिन पलक को उनकी मां का काफी सपोर्ट मिला और पिता को भी उन्होंने ही मनाया था.
‘सोनू’ का किरदार मिलने पर पिता को हुई थी खुशी
धीरे धीरे करियर में पलक सिंधवानी आगे बढ़ती गईं और उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से कॉल आया. उन्हें जब पता चला कि उन्हें सोनू का पॉपुलर किरदार ऑफर किया गया है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था और सबसे
ज्यादा खुश थे पलक के पिता. वो कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पिता के साथ ही गई थी.
पलक सिंधवानी ने झेली आर्थिक तंगी
हालांकि तारक मेहता क उल्टा चश्मा जैसा बड़ा शो मिलने से पहले पलक ने स्ट्रगल पीरीयड के दौरान आर्थिक तंगी भी झेली. उस वक्त वो 2-2 हजार रुपए बचाने के लिए भी हर मुमकिन कोशिश करती थीं. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि महज 2 हजार रुपये बचाने के लिए वो ऐसे घर में शिफ्ट हुई थीं जिसकी कंडीशन अच्छी नहीं थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर