नई दिल्ली: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है. ये शो कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. अब फैंस इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की लंबी-चौड़ा स्टारकास्ट हैं. शो के सभी स्टार बहुत टैलेंटे हैं. एक्टिंग के सिवा भी ये अलग-अलग क्षेत्रों में माहिर हैं.


'तारक मेहता...' का हिस्सा है ये बच्चा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर को बागा यानी तन्मय वेकारिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है. इस फोटो में एक मासूम सा बच्चा लैडलाइन फोन पकड़े नजर आ रहा है. बड़ी-बड़ी आखों वाला ये बच्चा काफी क्यूच लग रहा है. वैसे ये बच्चा अब बच्चा नहीं रहा है. ये काफी बड़ा हो गया है और अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो का अहम हिस्सा है. 


वायरल हुई इस बच्चे की फोटो


ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि बागा यानी तन्मय वेकारिया हैं. ये तस्वीर काफी साल पुरानी है. इस तस्वीर को तन्मय वेकारिया ने आज की फोटो के साथ क्लब कर के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. बचपन की तस्वीर देखकर तन्मय वेकारिया को पहचान पाना बेहद मुश्किल है. तन्मय वेकारिया की ये तस्वीर अब वायरल हो रही है. फैंस इस तस्वीर को देखने के बाद उनकी क्यूटनेस और मासूमियत की तारीफें कर रहे हैं. 


 



बागा के रोल से हिट हुए तन्मय वेकारिया 


बता दें, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में कई सालों से तन्मय वेकारिया, बागा के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो जेठालाल की दुकान गड़ा इलेक्ट्रोनिक्स में काम करता है. बागा की अजीब चाल देखकर ही लोगों को हंसी आ जाती है. वहीं बागा की हरकतों से जेठालाल बहुत परेशान रहता है. वैसे असल में तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) की एंट्री शो में बतौर बागा नहीं हुई थी, बल्कि वो पहले से ही शो का हिस्सा थे और कई अलग-अलग किरदारों में अब तक नजर आ चुके हैं.


तन्मय वेकारिया ने पहले निभाए कई किरदार


'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में शुरूआत में तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) ने कई छोटे-मोटे किरदार निभाए थे. साल 2008 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो शुरू हुआ था. उस वक्त मेन कैरेक्टर्स के साथ-साथ कुछ और भी छोटे-मोटे किरदार नजर आते थे. शुरूआत में बागा ने उन्हीं में से कुछ किरदार निभाए थे. बागा पुलिसवाले के रोल से लेकर टैक्सी ड्राइवर बने नजर आए थे. ऑटो वाले और टीचर का भी रोल निभा चुके हैं. उनकी परफॉर्मेंस तब भी मजेदार रहती थीं.


ये भी पढ़ें: TRP List में बड़ा फेर-बदल, 'Taarak Mehta...' से छिना नंबर 1 का ताज; इस शो की धमक से हिले सारे


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें