‘बावरी’ ने किया एक और खुलासा, TMKOC छोड़कर चली गई थीं बबीता जी, असित मोदी से हुआ था जमकर झगड़ा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Controversy: मोनिका ने मेकर्स पर ये भी आरोप लगाए कि तारक मेहता के सेट्स पर महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता है. वो बोलीं, वो महिलाओं की वैल्यू नहीं करते.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों विवादों की वजह से सुर्ख़ियों में है. हाल ही में एक इंटरव्यू में मोनिका भदौरिया ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर कई आरोप लगाए हैं. शो में बावरी का किरदार निभा चुकीं मोनिका ने दावा किया है कि असित मोदी की शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता से भी काफी लड़ाई हुई थी. यही वजह थी कि मुनमुन पिछले साल शो से कुछ महीनों के लिए गायब थीं.
शो छोड़कर चली गई थीं मुनमुन
मोनिका ने कहा, मुनमुन ने शो छोड़ा नहीं था मगर उन्हें शायद जरुर टॉर्चर किया गया था जिसकी वजह से वो शो के सेट्स से लंबे समय तक गायब रही थीं. मोनिका बोलीं, जब वो लोग खूब टॉर्चर करते हैं, लोग सेट पर काम करने के लिए आने से बचने लगते हैं और तब ये लोग उन्हें कॉल करके चीजें सुधारने की बात कहते हैं. मुनमुन का कई बार उनसे (असित) से झगड़ा हुआ है और वो कई बार सेट छोड़कर गई हैं.
सेट पर महिलाओं को करते हैं एब्यूज
मोनिका ने मेकर्स पर ये भी आरोप लगाए कि तारक मेहता के सेट्स पर महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता है. वो बोलीं, वो महिलाओं की वैल्यू नहीं करते. अगर कोई फीमेल एक्टर अपना शूट खत्म कर लेती है तो तब भी उसे जाने नहीं दिया जाता है और रोक लिया जाता है. मेकर्स मेल एक्टर्स का शूट पहले खत्म करने की कोशिश करते हैं. मोनिका ने ये भी कहा कि महिला एक्टर्स को पुरुष एक्टर्स के बराबर फीस भी नहीं दी जाती है जबकि महिलाओं का स्क्रीनटाइम भी मेल एक्टर्स के बराबर होता है. मेल एक्टर्स को ज्यादा पैसा दिया जाता है. महिलाओं को एब्यूज भी किया जाता है. इससे ज्यादा आप क्या उम्मीद करेंगे? मैं आपको बता नहीं सकती कि वहां क्या क्या कहा जाता है. मैं इतनी गंदी लेंग्वेज यूज नहीं कर सकती.