नई दिल्ली: कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल (Sunil Pal) को लेकर बीती रात ही खबर आई थी कि वह लापता हैं. घरवालों का जब 24 घंटे तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया तो सुनील की पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. इसके बाद से ही हर कोई परेशान था कि आखिर एक्टर के साथ क्या हुआ है. हालांकि, कुछ देर बाद मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि वह लापता नहीं हैं, बस परिवार के साथ कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहे थे. अब इस मामले में एक नया मोड़ दिख रहा है.
शो के लिए बाहर गए थे सुनील पाल
सुनील पाल की पत्नी ने जानकारी दी कि कॉमेडियन किसी शो के सिलसिले में शहर से बाहर गए थे और 3 दिसंबर को ही घर लौटने वाले थे, लेकिन इस बीच उनका फोन बंद आने लगा और जब काफी देर तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया तो सुनील ने पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. हालांकि, कॉमेडियन बिल्कुल सुरक्षित हैं. वहीं, इस मामले पर वह आज यानी 4 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं.
किडनैप हो गए थे सुनील
सुनील ने जूम से बातचीत में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि वह किडनैप हो गए थे. हालांकि, वह दिल्ली से मुंबई जा रहे हैं इसलिए ज्यादा बात नहीं कर पाए. वहीं, उन्होंने इस बात की भी जानकारी नहीं दी कि उनका किडनैप कब और कैसे हुआ था. अब वह बुधवार, 4 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं. सुनील के चाहने वाले इस केस की हर डिटेल जानने के लिए बेताब हैं.
कॉमेडी से जीता दिल
गौरतलब है कि सुनील पाल ने कॉमेडियन के तौर पर तो हर किसी का दिल जीता ही है, साथ ही उन्होंने एक्टर के रूप में भी खुद को साबित किया है. सुनील की कॉमिक टाइमिंग को हमेशा ही पसंद किया गया है. वह कॉमेडी शोज के अलावा कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- सेल्फी के चक्कर में ये क्या कर बैठीं श्रद्धा कपूर, खुद से ही हो गई इतनी बड़ी चूक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.