नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक लोकप्रिय टेलीविजन शो है और इसके सभी कलाकारों को काफी पॉपुलैरिटी हासिल है. इसलिए, जब 'स्पिलिट्सविला 12' की एक्स कंटेस्टेंट आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) 'TMKOC' में शामिल हुईं, तो उन्हें उतना ही प्यार और प्रसिद्धि मिली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो में जासूस बनी आराधना ने कास्टिंग काउच का सामना किया है. 


ब्रेक मिलने से पहले हुआ था ऐसा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहुत कम समय में, दीप्ति, जासूस की भूमिका निभाने वाली आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) ने बहुत लोकप्रियता हासिल कर ली है. हालांकि, प्रसिद्धि उनके लिए आसान नहीं रही है. आराधना को बड़ा ब्रेक मिलने से पहले उन्हें पूर्वाग्रह और कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा.


पिता से भी हो गई थीं असहज


हाल ही में एक इंटरव्यू में, आराधना ने अभिनय में अपना करियर बनाने के रास्ते में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बात की. इतना ही नहीं उन्होंने एक डरावने कास्टिंग काउच घटना के बारे में भी बताया. TOI से बात करते हुए, आराधना शर्मा (Aradhana Sharma) ने कहा कि कास्टिंग एजेंटों में से एक ने उसके साथ इतनी गलत हरकत की जिसने उन्हें इतना डरा दिया कि वह अपने पिता के साथ भी असहज हो गई थीं.



सुनाया डरावना एक्सपीरियंस


उस डरा देने वाली घटना को याद करते हुए आराधना ने कहा, 'मेरे साथ एक घटना घटी और मैं इसे अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूल सकती. यह चार-पांच साल पहले हुआ था. मैं तब पुणे में पढ़ रही थी. यह मेरे गृह नगर रांची में हुआ था. वहां एक व्यक्ति था, जो मुंबई में कास्टिंग कर रहा था. मैं पुणे में मॉडलिंग असाइनमेंट कर रही थी और इसलिए मुझे थोड़ा पहचाना जाता था. मैं रांची गई क्योंकि उसने कहा कि वह किसी भूमिका के लिए कास्टिंग कर रहा है. हम एक कमरे में स्क्रिप्ट रीडिंग कर रहे थे और वह था मुझे छूने की कोशिश कर रहा था. मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या हो रहा था. मुझे बस उसे धक्का देना, दरवाजा खोलना और भागना याद है. मैं इसे कुछ दिनों तक किसी से शेयर नहीं कर सकी. यह बहुत बुरा था.'


उसने कहा : तुम सुंदर नहीं हो


उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्हें पहले उनके लुक्स पर कैसे जज किया जाता था, अधारना ने कहा, 'हम अपने पोर्टफोलियो कई कास्टिंग एजेंसियों को भेजते हैं और उनमें से एक को 'सुंदर लीड' भूमिका की तलाश में था. इसलिए मैंने कास्टिंग एजेंट को अपना पोर्टफोलियो आगे बढ़ाने के लिए कहा और उन्होंने कहा, 'मैंने यहां सुंदर लिखा है लेकिन तुम सुंदर नहीं हो'. ये उनके शब्द थे. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं 'सुंदर और सुंदर' में फिट नहीं हूं और मैं ऐसी भूमिकाएं दूंगा जो तुम पर फिट होंगी.'


लोगों ने कहा शी-मेल


आराधना ने यह भी खुलासा किया कि उनके शरीर के कारण उन्हें 'शी-मेल' के रूप में संबोधित किया जाता रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं वास्तव में फिटनेस में विश्वास रखती हूं और मैंने मार्शल आर्ट भी सीखा है. इसलिए लोग कहते थे कि मैं 'मर्दाना' दिखती हूं.'


बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में शामिल होने से पहले आराधना शर्मा सोनी सब के 'अलादीन- नाम तो सुना ही होगा' में सुल्ताना तमन्ना का किरदार निभा रही थीं.


VIDEO



इसे भी पढ़ें: Taarak Mehta... के सितारे बचपन में इतने क्यूट, पोपटलाल का PHOTO देख पहचानना मुश्किल


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें