कभी `छोटी बहू` तो कभी `किन्नर बहू` बनकर सालों तक इस हसीना ने किया राज, फिर बन गईं Boss Lady
टीवी पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बात करेंगे. रुबीना कई साल से टेलीविजन की दुनिया में एक्टिव है. समय के साथ रुबीना टीवी की दुनिया में वो मुकाम हासिल कर चुकी हैं जो अक्सर लोगों का सपना होता है. जानिए रुबीना दिलैक से जुड़ी दिलचस्प बातें.
Tv Popular Actress: मदरहुड एन्जॉय कर रहीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. रुबीना ने अपने करियर में टीवी शोज से लेकर कई रियलिटी शोज में काम किया. लेकिन उनके करियर में मील का पत्थर सिर्फ दो शोज साबित हुए. जानिए रुबीना दिलैक किन दो सीरियल से टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस बन गईं.
छोटी बहू बनकर हुई घर में मशहूर
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) पहली बार टेलीविजन पर 'छोटी बहू' (Chotti Bahu) सीरियल में नजर आई थीं. इस सीरियल में रुबीना ने राधिका शास्त्री का किरदार निभाया था. शो में रुबीना की जोड़ी फैंस को अविनाश सचदेवा के साथ खूब पसंद आई. ये शो 2008 से 2010 तक चला. इसके बाद इसका पार्ट 2 भी आया जो 2011 से 2012 तक चला. इस सीरियल देखते ही देखते रुबीना को टेलीविजन की दुनिया में पहचान दिला दी. यहां तक कि वो घरों में 'छोटी बहू' के नाम से मशहूर भी हो गई थीं.
किन्नर बहू से भरी उड़ान
इस शो के बाद रुबीना कई सीरियल में नजर आईं. जिसमें 'सास बिना ससुराल', 'पुनर विवाह', 'देवों के देव महादेव', 'जेनी और जूजू' शामिल है. लेकिन 'शक्ति- अस्तित्व के अहसास' की सीरियल ने रुबीना के करियर में नई उड़ान भर दी. इस सीरियल में रुबीना ने किन्नर बहू का ऐसा रोल निभाया कि शो टीआरपी में कई सीरियल्स को मात देने लगा. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ये शो 2016 से 2021 तक चला. इसके बाद 'बिग बॉस सीजन 14' (Bigg Boss 14) में बतौर विनर बनकर रुबीना की पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई. इस शो में रुबीना को बॉस लेडी टैग दिया गया.
रियलिटी शो में भी आईं नजर
इसके बाद रुबीना कई रियलिटी शोज में भी नजर आईं. इन शोज में 'झलक दिखलाजा सीजन 10', 'फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 10' और 'एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल' शामिल है. टीवी के अलावा रुबीना ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया. रुबीना साल 2020 में शॉर्ट फिल्म 'बरेली की बेटी' और साल 2022 में 'अर्द्ध' में नजर आई थीं. इतना ही नहीं रुबीना ने वेब सीरीज में भी काम किया है जिस का नाम 'वंडरलस्ट' है. ये साल 2022 में रिलीज हुई थी.