Mandi News: मौसम में आ रहे बदलाव के साथ मंडी जिला की बल्ह घाटी और अन्य मैदानी क्षेत्रों में धुंध छाने लगी है. इसे देखते हुए सड़क हादसों को रोकने के लिए मंडी पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
Trending Photos
नीतेश सैनी/मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बल्ह घाटी और अन्य मैदानी क्षेत्रों में रोजाना देर रात धुंध छाने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में खासी मुश्किल आ रही है. मंडी शहर से लेकर सुंदरनगर के मध्य और डैहर की ओर रोजाना घनी धुंध छा रही है. इसे लेकर मंडी पुलिस ने वाहन चालकों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है.
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि जिला की खुली जगहों से गुजरने वाली फोरलेन पर धुंध का ज्यादा असर देखने को मिलता है. कहीं-कहीं तो यह धुंध इतनी घनी होती है कि सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग जीरो ही हो जाती है. इसके साथ ही कहा कि धुंध के बीच वाहन चलाना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि आप बहुत ही कम दूरी तक देख पाते हैं. इस कारण हादसों की संख्या में भी इजाफा होता है.
नगर निगम ऊना में रैंसरी गांव को शामिल किए जाने को लेकर गांव के लोगों ने जताया विरोध
ऐसे में वाहन चालकों को एडवाइजरी जारी करते हुए धुंध में वाहनों के बीच उचित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है. इससे आगे वाले वाहन द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे वाले वाहन को टक्कर से बचने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है. इसके साथ ही कहा है कि गाड़ियों में फॉग लाइट्स की सुविधा उपलब्ध होने पर इनका इस्तेमाल जरूर करें. इसके अलावा गाड़ी की हेड लाइट को लो-बीम में जलाकर भी धुंध में सावधानी बरती जा सकती है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने धुंध की स्थिति में वाहन चालकों से अति आवश्यक कार्य होने पर ही सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील की है.
बता दें. जिला मंडी के मैदानी इलाकों में रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक धुंध छाने के कारण सड़कों पर वाहन चलाने में खासी मुश्किल होती है. वहीं जिले के सुंदरनगर और बल्ह घाटी से होकर गुजरने वाला किरतपुर-मनाली फोरलेन पर वाहनों की गति भी काफी तेज होती है. इससे धुंध की स्थिति में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसे लेकर अब मंडी जिला पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.
WATCH LIVE TV